जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
अलीगढ़ 26 जून 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि तालानगरी क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना के लिए संशोधित प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे डीएम ने अनुमोदन के लिए शासन को भेजने के निर्देश दिए। ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र में डिस्प्ले सेंटर स्थापना के सबन्ध में यूपीसीडा द्वारा बताया गया कि तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में कोई भूमि उपलब्ध नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने हैबिटेट सेंटर में डिस्पले सेंटर स्थापना के संबंध में उद्यमियों से सहमति होने की दशा में प्रस्ताव भेजने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आवासीय हो या व्यावसायिक प्रत्येक माह समय से उपभोक्ता को विद्युत बिल उपलब्ध कराया जाए।
विद्युत बिलों में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर ताला नगरी में विभाग द्वारा शिविर की स्थापना की गई, जिसमें 118 इकाइयों के सापेक्ष 17 इकाई स्वामियों द्वारा जांच करा कर समस्या का समाधान कराया गया। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि इस प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रत्येक तीन माह में शिविर लगाया जाए। औद्योगिक अस्थान आईटीआई रोड पर विद्युत ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग द्वारा बताया गया की सामग्री उपलब्ध हो गई है, उद्यमियों से संवाद स्थापित कर जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा। ताला नगरी में जर्जर तारों को बदले जाने के संबंध में उद्यमियों ने विद्युत विभाग को बंच केबल लगाए जाने का सुझाव दिया। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि समय सीमा के बाहर पांच मामले लंबित हैं, जिलाधिकारी में संबंधित अधिकारियों को प्राप्त मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण उत्पादन हानि को ध्यान में रखते हुए बौनेर से आ रही विद्युत लाइन के स्थान पर पंचम से ताला नगरी को जोड़ने एवं डूअल सोर्स प्रदान किए जाने के सबंध में सर्वे करने के निर्देश दिए गए। उद्यमियों द्वारा रामघाट रोड पर क्वारसी चौराहे से ताला नगरी तक डिवाइडर की स्थापना के लिए उद्यमियों द्वारा आभार प्रकट किया गया।