पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने चलाया पॉलिथीन के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान
अलीगढ़ न्यूज़: आज मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अलीगढ़ के तत्वावधान में एक पॉलिथीन के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान रामघाट रोड क्वार्सी पर भारत टेंट के पास चलाया गया। उपरोक्त अभियान के अंतर्गत जनमानस को पॉलीथिन हटाओ तथा कपड़े का थैला अपनाओं का संदेश दिया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा व पर्यावरण प्रेमी शमशेर खां तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय सह संयोजक श्री कुंवर पाल जी भंवर, श्री विकास शर्मा विभाग संयोजक तथा महानगर की टीम के श्री जितेंद्र गर्ग सह संयोजक, सुमित शम्मी अन्वेषक एवं एनजीओ प्रमुख श्री रवि वार्ष्णेय पेड़ आयाम प्रमुख, शंशाक वर्मा मीडिया प्रमुख, लक्ष्मी नारायण शर्मा शैक्षणिक संस्थान प्रमुख उपस्थित रहे।
गतिविधि की नारी शक्ति प्रमुख श्रीमती रश्मि पंकज के साथ भारत विकास परिषद की महिला कार्यकर्ताओं व नीतू चौधरी प्रदेश सह संयोजक NGO प्रकोष्ठ(BJP), ववली अग्रवाल महिला मोर्चा(BJP), बीना चौहान मंडल मंत्री क्वार्सी (BJP) ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम गतिविधि के महानगर संयोजक श्री अनिल अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शंकर विहार कॉलोनी क्वार्सी रामघाट रोड अलीगढ़ के छात्रों द्वारा लगभग 150 थैले वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए तथा स्कूल के छात्र तथा अध्यापक जन जागरण अभियान में भी उपस्थित रहे।