स्वच्छ ढाबा अभियान की हुई शुरुआत, नगर निगम ने चलाया अभियान
अलीगढ़ न्यूज़: स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत यूपी को स्वच्छ बनाने को लेकर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) की ओर से पांच जनवरी से स्वच्छ ढाबा अभियान की शुरूआत की जा रही है। 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश के 750 निकायों में संचालित दायों से निकलने वाले अपशिष्ट का वैज्ञानिक विधि से स्वतः निस्तारण के प्रति प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, मानक पर खरा उतरने वाले दावों को पुरस्कृत भी किया।
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया स्वच्छ ढाबा अभियान उत्तर प्रदेश के आमजन को स्वच्छताके प्रति जागरुक करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान तीन माह तक चलाया जाएगा। पांच से 12 जनवरी तक चिन्हितदानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 13 जनवरी से 20 मार्च 2023 चिन्हित ढाबों की मॉनिटरिंग, 20 मार्च से 31 मार्च तक रेटिंग के आधार पर ढाबों का पुरस्कार वितरण होगा।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम ने फौजी ढाबा एंड रेस्टोरेंट धनीपुर, पंजाबी ढाबा जी.टी. रोड धनीपुर, रजत रेस्टोरेंट धनीपुर, चौधरी फेमिली ढाबा रामघाट रोड, होटल लाँ एमपीरियल जी. टी. रोड, होटल यूपी 81, प्रेमी पराठा सारसौल, सिंध रेस्टोरेंट, शेरे-पंजाब दोदपुर में स्वच्छ ढाबा जागरूक अभियान चलाया।