कष्टों से मुक्त कर सौभाग्य प्रदान करतीं हैं माँ भगवती: स्वामी पूर्णानंदपुरी

कष्टों से मुक्त कर सौभाग्य प्रदान करतीं हैं माँ भगवती: स्वामी पूर्णानंदपुरी

अलीगढ़ न्यूज़: माघ की गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी हैं जो कि 30 जनवरी तक रहेंगी। गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा से प्रकट हुईं 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है, इसी क्रम में वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में चल रहे नवदिवसीय गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान के तहत प्रतिदिन भिन्न भिन्न यजमानों द्वारा देवी के स्वरूपों की पूजा की जा रही है और पुष्पों से अर्चन किया जा रहा है।

महामंडलेश्वर स्वामी श्री पूर्णानंद पुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, रवि शास्त्री, शिवम शास्त्री, ऋषभ वेदपाठी, ओम वेदपाठी आदि आचार्यों ने मुख्य यजमान मनोज अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल ने प्रतिमा स्वरूप मां भगवती पूजन एवं गुलाब के पुष्पों द्वारा अर्चन किया और भगवती की स्तुति प्रार्थना की।

इस अवसर पर स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि गुप्त नवरात्रि में भगवती की आराधना से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी सभी दुःख और संकट का नाश होता है। साथ ही साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इन नौ दिनों में जो साधक महाविद्याओं की देवियों को कठिन भक्ति से प्रसन्न करते हैं, उनके मनोरथ को सिद्ध कर सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्त कर मनोकामना पूर्ण करती हैं। सांयकालीन महाआरती में कपिल शर्मा, रजनीश वार्ष्णेय, तेजवीर सिंह, शिब्बू अग्रवाल, सुमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *