अलीगढ़: ऑनलाइन हुए फ्रॉड की रकम को साइबर सेल ने कराया वापिस

अलीगढ़: ऑनलाइन हुए फ्रॉड की रकम को साइबर सेल ने कराया वापिस

 

अलीगढ़ न्यूज़: अलीगढ़ साइबर सेल टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति की सम्पूर्ण धनराशि ₹  53,500 वापस कराए गए हैं।

जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता वीरेन्द्र सिंह निवासी इंद्रा नगर थाना देहली गेट अलीगढ ने ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया कि दिनांक 28/01/2023 को मुझे फोन पर मेरा परिचित बनकर किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा मुझे झासे में लेकर मेरे पेटीएम के माध्यम से मेरे एकान्ट से 53,500 रुपये काट लिये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ द्वारा अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बधित पेमेन्ट गेटवे/ मर्चेन्ट वे से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया और शिकायतकर्ता की फ्रॉड की गई सम्पूर्ण धनराशि ₹  53,500 शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गयी।

फ्रॉड की गई धनराशि खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा अलीगढ़ पुलिस का धन्यवाद कर भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *