अलीगढ़: 15 दिन के अंदर मिलेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, नगर आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
फरियादियों की नगर आयुक्त ने सुनी फरियाद-जन्म मृत्यु आवेदन के लिये अब नहीं पड़ेगा इधर उधर भागना
सिंगल एकल विड़ों पर ही जमा होगें आवेदन-नगर आयुक्त ने जन्म मृत्यु पटल बाबू को लगायी फटकार-नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण कर जन्म मृत्यु पंजीकरण की जानी हकीकत
नगर निगम में जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिये नगर आयुक्त ने दी आम जनता को बड़ी सहुलियत-फार्म भरकर बस करना होगा जमा 7 से 15 दिन में मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र
आवेदक को जन्म-मृत्यु प्रमाण पर पर रिपोर्ट लगवाने के लिये इधर उधर घूमाने वाले आये नगर आयुक्त के रडार पर-रोज़ाना होगी ज़ोन वाइज़ समीक्षा
जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिये आवंछनीय तत्वों के प्रवेश पर नगर आयुक्त ने लगाई रोक-लापरवाही पाये जाने पर होगी विधिक कार्यवाई
जनता की सहुलियत के लिये सिंगल विड़ों सिस्टम है-आवेदक आये फार्म भरकर जमा करें सम्बन्धित की रिपोर्ट लगाने से प्रमाण पत्र निर्गत करने तक की होगी जिम्मेदारी-लापरवाही पर होगी कार्यवाई-नगर आयुक्त अमित आसेरी
अलीगढ़ न्यूज़: शुक्रवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अचानक नगर निगम सिंगल विंडो और जन्म मृत्यु पटल पर जाकर जन्म मृत्यु पंजीकरण की स्थिति की जानकारी ली।
नगर आयुक्त को पटल लिपिक चिरंजीलाल के पास रिपोर्ट लगे कई आवेदन पत्र मिले, जबकि सम्बंधित लिपिक के पास कोई भी आवेदन बिना रिपोर्ट के नहीँ मिला जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा इससे पता चलता है की आम नागरिक ख़ुद रिपोर्ट लगवाकर नगर निगम में जमा कर रहे है। ये व्यवस्था बेहद ख़राब है, सिंगल विंडो सिस्टम होने के बाद भी आवेदक रिपोर्ट के लिए इधर उधर चक्कर लगा रहे।
नगर आयुक्त ने व्यवस्था में तब्दीली करते हुए नगर निगम में जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए आवेदक के अतिरिक्त किसी भी आवंछनीय तत्व का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है साथ ही नगर आयुक्त ने आम नागरिकों को अपना आवेदन भरकर सिंगल विंडो पर जमा करने की अपील की है यही से सभी रिपोर्ट लगाने की कार्यवाही सम्बंधित ज़ोनल अधिकारी व स्टाफ की होगी और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा रोज़ाना इसकी समीक्षा होगी।
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा आम नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्था बनाई गई है जनता की सहुलियत के लिये सिंगल विड़ों सिस्टम है-आवेदक आये फार्म भरकर जमा करें सम्बन्धित की रिपोर्ट लगाने से प्रमाण पत्र निर्गत करने तक की सहूलियत सिंगल विंडो पर मिलेगी इस व्यवस्था में लापरवाही करने वालो पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।