संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम और यूनिसेफ चलाएंगे जागरूकता अभियान
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा विशेष संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान
अलीगढ़ न्यूज़: 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक शासन के दिशा निर्देश से संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चलाए जाने वाले अभियान को व्यापक और जनसहभागिता के आधार पर चलाये जाने के लिए नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर निगम निवर्तमान पार्षदों सामाजिक संगठनों व बुद्धजीवियों के एक दिवसीय कार्यशाला आहुत की गयी।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात को 1 अप्रैल से 30 अप्रेल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम को यूनिसेफ़ के सहयोग से सभी पार्षद वार्ड में पार्षदों व पब्लिक के सहयोग से महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष रुप से मलिन बस्तियों में प्रमुखता से चलाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यशाला निवर्तमान पार्षदों ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नाले नालियों की सफाई एंटी लार्वा का छिड़काव पार्षद वार्ड वाइज एंटी लारवा और फॉगिंग कराए जाने जैसे जनहित सुझाव दिए।
नगर आयुक्त ने बताया कि संचारी रोग, ड़ेंगू मलेरिया व चिकिनगुनिया सहित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद स्तर पर सुबह 6 बजे से एंटी लार्वा व फॉगिंग कराए जाने की व्यवस्था को अभियान के रूप में शुरू किया जाएगा नगर में गली मोहल्ले मोहल्ले तालाब पोखर नाले नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग व जले हुए तेल का छिड़काव करने के लिए 8 एसएफआई के नेतृत्व में वार्ड वाइज़ 16 पोटेबल फोंगिंग मशीन,मुख्य मार्गो के लिये 1 बड़ी व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन, 60 स्प्रे मशीन सहित 350 कर्मचारियों की 50 क्विक एक्शन टीमें मुस्तेद की है
अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने बताया डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया और संचारी रोगों की रोकथाम व नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति नगर निगम पूर्ण रूप से सचेत हैं एंटी लार्वा व फॉगिंग के लिए कलस्टर प्रभारी से संपर्क करने के साथ साथ नगर निगम कॉमण्ड एन्ड कंट्रोल रूम 7500441344, 05712750250 व टोल फ्री 1533 व व्हाट्सएप पर सूचना एहसन रब मीडिया सहायक 9568001883 पर सपर्क किया जा सकता है।
कार्यशाला में नगर निगम के सभी निवर्तमान पार्षद अधिकारी एसएफआई स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी सेनेटरी सुपरवाइजर आदि मौजूद थे।