अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत हुए खेल कार्यक्रम
अलीगढ़26मार्च(सूवि): अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा सभी आयु वर्ग की बालिकाओं महिलाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में किया गया। खेल प्रतियोगिता का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती विजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती शशि सिंह एवं जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा फीता काटकर एवं गुब्बारे उडाकार किया गया। इस अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में खो-खो, कबडडी, ताइक्वांडो, हाॅकी, बैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस की प्रतिस्र्पधाएं आयोजित की गईं। इस अवसर बच्चों ने अपने लोकप्रिय जिलाधिकारी के साथ सैल्फी भी खिंचवाई।
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि आज समाज में महिलाआंे की भागीदारी बढी है। सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना से समाज में बेटी के महत्व के प्रति जागरूकता बढी है। बेटियाॅ भी इस बात को बडे अच्छे से समझ चुकीं हैं कि वह हर प्रकार की जिम्मेदारियों का निवर्हन कर सकतीं हैं।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी देश की समूची आबादी जब तक आगे नहीं बढेगी, तब तक कोई देश, प्रदेश या समाज आगे नहीं बढ सकता है। इसी दूरगामी सोच के तहत सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा दिया गया। आज यह नारा सिर्फ नारा नहीं, बल्कि इसने समाज में बहुत बडी जनजागृति पैदा करते हुए बेटियों को आगे बढने का सुनहरी अवसर प्रदान किया है। उन्होंने एकसमान लिंगानुपात की बात करते हुए कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद भी समाज को लडकियों के महत्व को पहचानने जानने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। हालाॅकि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन कर लडकियों के महत्व के बारे में लोगों में समझ विकसित की जा रही है। प्रदेश का सैक्स रेशियो भी बढा है।
लड़कियां किसी भी प्रकार से कमतर या कमजोर नहीं
उन्होंने कई प्रकार के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रकृति भी चाहती है कि हम सभी को जीवन देने, पालन पोषण करने वाली नारी शक्ति का अच्छे से विकास हो। उन्होंने लडकियों से कहा कि वह लडकांे से किसी भी प्रकार से कमतर या कमजोर नहीं हैं। गलत बात को ग्लैमर देने से बचना चाहिए। वह अच्छी बातों, कार्यों की प्रतिस्पर्धा करते हुए अपना स्थान स्वयं बनाएं।
पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती शशि सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन एवं इस प्रकार के आयोजनांे के लिए जिला प्रशासन सहित डीपीओ स्मिता सिंह का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के चलते आज लडकियाॅ पितृसत्तात्मक सोच को दरकिनार करते हुए हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं।
इस अवसर पर कस्तूरबा गाॅधी विद्यालय की छात्राआंे द्वारा बैंड की धुन पर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी स्मिता सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, एडीडीओ संध्यारानी बघेल, सहायक निदेशक सूचना, उपक्रीडा अधिकारी विजय कुमार, निसार आजमी, सुशील शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।