सीएसआईआर-यूजीसी जेआरएफ-नेट में एएमयू के छात्र उत्तीर्ण

सीएसआईआर-यूजीसी जेआरएफ-नेट में एएमयू के छात्र उत्तीर्ण

अलीगढ़, 4 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के आठ छात्रों ने और भूगर्भ विज्ञान विभाग के 10 छात्रों ने यूजीसी-सीएसआईआर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

वनस्पति विज्ञान विभाग से सफल छात्र और उनके रैंक निम्न हैंः  नाजिश अख्तर (जेआरएफ-48), सना (जेआरएफ-108), नौरियन भट्टी (जेआरएफ-131), सदफ सैफी (जेआरएफ-175), मोहम्मद सोबान अली (जेआरएफ-195), सिद्दीका जावेद (नेट-33), मोहम्मद सोहेल अशरफ (नेट-49) और अब्दुल्ला (नेट-77)।

भूगर्भ विज्ञान विभाग से जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले छात्रों में मोइन खान (8), जिल्लुर रहमान (12), एम. शैबाज खान (18), गुलाम रब्बानी (36), अली हबीब अल्वी (46), फराज अहमद (61) और माहिबा (79) हैं, और नेट के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले छात्र सैयद आकिब शमशाद (47), मोहम्मद मोनिस मलिक (100) और ताहिर अयाज (108) हैं।

उपरोक्त विभागों के अध्यक्ष, प्रोफेसर एम बदरुज्जमां सिद्दीकी (वनस्पति विज्ञान) और प्रोफेसर कुंवर फराहीम खान (भूविज्ञान) ने सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन का प्रमाण है।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *