अवस्थी ज्योतिष संस्थान ने कराया नर्वेदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक
अलीगढ़ न्यूज़- अवस्थी ज्योतिष संस्थान माँ पीताम्बरा पीठ तालसपुर गेट के पास रामघाट रोड में रविवार को श्रावण मास पुरूषोत्तम मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी प्रदोष पर्व में महा रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य पंडित आदित्य नारायण अवस्थी तथा अन्य विद्वान ब्राह्मण जन उपस्थित रहे।
वहीं आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने सभी देवी देवताओं का पूजन 12 ज्योतिर्लिंगों शिवलिंगों का पूजन व नर्वेदेश्वर महादेव का महा रूद्रभिषेक 11 किलो गाय के दूध एवं गन्ना के रस से करवाया। इसके बाद नर्वेदेश्वर महादेव का भांग एवं बेलपत्र से भव्य श्रृंगार हुआ और कमल पुष्प भी भोलेनाथ को समर्पित किये। इसके बाद आरती हुई एवं प्रसाद वितरण हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान समूचे क्षेत्र भगवान शिव के जयकारों एवं दिव्यमंत्रों की प्रतिध्वनि से गूंजता रहा। जबकि इस अवसर पर सभी लोगों के अंदर आस्था का सैलाब उमड़ता रहा।
इस दौरान अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि रूद्राभिषेक से नवग्रहों के दोषों का निवारण होता हैं एवं मनवांछित फल प्राप्त होता है साथ ही भगवान भोलेनाथ गंगा जल भांग धतूर बेलपत्र चढाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम तिवारी, शताक्षी तिवारी, गोविन्द, रामू आचार्य, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, मंजू अवस्थी, अभय कुमार शर्मा, डा0 कृष्ण मुरारी शर्मा, सुरेश रेड्डी, निर्मला रेड्डी, निशांक रेड्डी, प्राची तिवारी एवं अन्य भक्तगण उपास्थित रहे।