कालसर्प अनुष्ठान के प्रथम दिन भक्तों ने किया सर्प यंत्र पूजन
अलीगढ़ न्यूज़: वैदिक ज्योतिष संस्थान द्वारा करवाए जा रहे कालसर्प एवं पितृदोष निवारण अनुष्ठान का शुभारंम शनिवार को सभी देवताओं के आव्हान एवं नाग पूजन के साथ हुआ।
वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में सिद्धपीठ श्री खेरश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे कालसर्प योग एवं पितृदोष अनुष्ठान के पहले दिन शनिवार को प्रथम पूज्य भगवान गणेश, गौरी, गंगा, नवग्रह पूजन किया। उसके बाद नाग नागिन के जोड़े एवं यन्त्र पूजन किया उसके बाद राहु केतु का जप एवं ग्रहों को अनुकूल करने के लिए अन्य पूजा के साथ पहले दिन का अनुष्ठान सम्पन्न किया। विद्वान ब्राह्मणो द्वारा कराये जा रहे कालसर्प अनुष्ठान का आचार्यत्व आचार्य गौरव शास्त्री द्वारा करवाया गया।
आचार्य गौरव शास्त्री ने बताया कि तीन दिवसीय कालसर्प अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को रुद्राभिषेक एवं यन्त्र पूजा के साथ महायज्ञ करवाया जाएगा। उसके बाद तीसरे दिन सोमवार की पूजा गंगा घाट पर संपन्न करवाई जाएगी।