श्री वार्ष्णेय मंदिर में 15 अक्टूबर से रहेगी दुर्गापूजा की धूम
अलीगढ़ न्यूज़: श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ़ पर श्री नवदुर्गा महोत्सव सेवा समिति द्वारा दसवां नवरात्रि महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाये जाने की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं । सम्पूर्ण मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है ।
नवदुर्गा महोत्सव समिति के संस्थापक संयोजक श्री संजीव बैभव ने बताया कि 15 अक्टूबर 2023 से 23 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं । नवदुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का आनंद एवं माता रानी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक और दुर्गा पूजा के संरक्षक श्री संजीव वार्ष्णेय फन्नू और उमेश सरकोंडा के अनुसार यह नवदुर्गा कार्यक्रम रविवार , 15 अक्टूबर 2023 को सांय 7:00 बजे श्री नवदुर्गा स्थापना एवं नौ देवी दर्शन के साथ प्रारम्भ होगा। 16 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को सांय 7:00 बजे माँ भगवती रूप सज्जा प्रतियोगिता, 17 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को सांय 7 बजे से बालाजी महाराज जी की भजन संध्या होगी ।
दुर्गा पूजा महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सीटू और महासचिव संदीप कुमार घी के अनुसार बुधवार 18 अक्टूबर 2023 को शाम 7:00 बजे खाटू श्याम जी की भजन संध्या मे दिल्ली के मशहूर भजन गायक सतीश कौशिक भक्ति रस बरसाएंगे।
संयोजक विष्णु भैया , डा चंद्र शेखर ऋषि , संदीप नक्षत्र एवं राहुल स्क्रेप के अनुसार गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 को सांय 7:00 बजे से एक शाम ठाकुर जी के नाम भजन संध्या का आयोजन रहेगा ।इस भजन संध्या मे भजन सम्राट संदीप ठाकुर कृष्ण भक्ति रस बरसाएंगे।
श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव सेवा समिति के कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता ब्रास एवम अभिषेक वार्ष्णेय रियल जूस के अनुसार शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 को शाम 7:00 बजे से दिल्ली के कलाकारों द्वारा माता की चौकी का आयोजन रहेगा। शनिवार 21अक्टूबर 2023 को 7:00 बजे से बाबा नीव करौरी जी की भजन संध्या का अनुपम आयोजन होगा। 22 अक्टूबर 2023, दिन रविवार को सांय 7:00 बजे से माता रानी की आरती 251 थालों से महाआरती की जाएगी साथ मे भजन संध्या का आयोजन रहेगा।
नवदुर्गा महोत्स्व समिति के नीटू शर्मा एवं हीरेन्द्र अग्रवाल के अनुसार 23 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को सायं 7 बजे माता रानी की प्रतिमा को श्री वार्ष्णेय मन्दिर के जगमोहन में पुनर्स्थापित करने के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा, सुनील मित्तल, विष्णु हरी गुप्ता के अनुसार रविवार 29 अक्टूबर 2023 को गरबा एवं डांडिया का कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित होगा । इस कार्यक्रम मे दिल्ली की मशहूर गायिका कनिका चौधरी अपनी आवाज का जादू पहली बार अलीगढ मे बिखेरने आ रही हैँ। गरबा एवं डांडिया का कार्यक्रम स्थल श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय का क्रीडास्थल रहेगा।
बैठक में संजीव बैभव, भुवनेश आधुनिक, संजीव वार्ष्णेय फन्नू, उमेश सरकोंडा, विष्णु भैया, श्रीमती लता गुप्ता, डा चंद्र शेखर ऋषि, संदीप नक्षत्र, राहुल स्क्रेप, कृष्ण कुमार सीटू, संदीप कुमार घी, गौरव गुप्ता ब्रास, अभिषेक वार्ष्णेय रियल जूस, राजेश सरकोंडा, मुकेश वंशी सरकोंडा, सुमित सायंटिफिक, सचिन अग्रवाल, गौरव एल्ड्राप, अंकुर सासनी, मनीष नीलगिरी, कमल गुप्ता बाबा, यतीश वार्ष्णेय, जितेंद्र जीतू, कान्हा वार्ष्णेय, नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विष्णु हरी गुप्ता, हीरेंद्र अग्रवाल, निखिल वार्ष्णेय, राजू गनपत, पार्षद अलका गुप्ता, मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।