उड़ान सोसायटी के स्थापना दिवस पर हुआ रोजगार मेले का आयोजन
अलीगढ़ न्यूज़: उड़ान सोसायटी ने अपना 20 वां स्थापना दिवस बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का साधन मुहैया कराकर मनाया। इस अवसर पर स्वo दुर्गा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नगला महतापुर इगलास स्थित कौशल विकास केन्द्र पर वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले का आयोजन उड़ान सोसायटी के साथ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई.टी.आई के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रणवीर सिंह के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए सहायक सेवायोजन अधिकारी मनोज कुमार भारती ने कहा कि उड़ान सोसायटी के सहयोग से आयोजित यह मेला ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवक – युवतियों को रोजगार के अवसरों से जोड़ने का काम कर रहा है।
उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना स्थापना दिवस सामाजिक क्षेत्र में योगदान के साथ मना रही है इसीलिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बच्चों को एनसीआर की कंपनियों से जोड़ने का कार्य किया गया है।
इससे पूर्व उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेम द्वारा द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया | बृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिभागी 11 कंपनियों के सापेक्ष 402 अभ्यर्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमे 279 अभ्यर्थी चयनित किये गए कुछ कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य आतिथि और सहायक सेवायोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार भारती द्वारा ऑफर लैटर वितरित किये गए।
मेला समापन पर उड़ान समिति के द्वारा प्रतिभागी कम्पनी के प्रतिनिधि को साल पहनाकर तथा सहायक सेवायोजन अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्रबंधक का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उड़ान सोसायटी से राकेश कुमार, सेवायोजन कार्यालय से मेला प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह, योगेश कुमार शर्मा, सुशील कुमार सिंह, सोरेन सिंह, राजेश कुमार, चन्द्र प्रताप सिंह, प्रतीक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।