कोहरे के कारण वाहन दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अलीगढ़ न्यूज़: 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आज “बाइकिंग एण्ड एडवेंचर् स्पोर्ट्स फाउन्डेशन” एवम् “अलीगढ़ यातायात पुलिस” के संयुक्त तत्वधान में ” क्वार्सी चौराहे पर वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुकेश कुमार उत्तम के द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होनी वाली वृद्धि को रोकने हेतु” वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाना चाहिए।
बाइकिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउन्डेशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा के बताया कि कोहरे में दृष्टता कम होने के कारण वाहनों में टकराने की सम्भावना बढ़ जाती है जिसे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप से किसी हद तक कम किया जा सकता है।
संस्था के सचिव संरक्षक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि दिसंबर महीने के अंत तक संस्था सड़क सुरक्षा से संबंधित कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी।
कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के संस्थापक सदस्य विक्रांत गर्ग, एस के गौड़(अध्यक्ष देहदान संस्था), बाइक राइडर व मार्गदर्शक राजेश पटेल, बाइक राइडर श्यामपाल सिंह, बाइक राइडर कामरान सईद, बाइक राइडर विवेक चौहान, बाइक राइडर सतीश शर्मा, डाॅ नीरज यादव (टी एस आई), रावेंद्र सिंह (टी एस आई),कमलेश कुमार (टी आई), धीरेन्द्र सिसोदिया (आईसीसीसी) की मुख्य भूमिका रही।