वार्षिकोत्सव: राष्ट्रीय स्तर पर अलीगढ़ की पहचान विकसित करेगा मंगलकारी बालाजी मंदिर- स्वामी पूर्णानंदपुरी
अलीगढ़ न्यूज़: विश्व मंगलकामना के लिए और अलीगढ क्षेत्र की खुशहाली एवं समग्र तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु श्री मंगलकारी बालाजी महाराज मंदिर के वार्षिकोत्सव अनुष्ठान के दूसरे दिन हवन यज्ञ, छप्पन भोग दर्शन का आयोजन किया गया। भारी मात्रा में उपस्थित क्षेत्र की जनता ने बालाजी महाराज की एक शाम श्री बालाजी के नाम भजन संध्या में देर रात तक भाव विभोर होकर भक्ति के सागर में स्नान किया।
मंगलवार प्रातः वैदिक ज्योतिष संस्थान के स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के निर्देशन ने बालाजी मंदिर के प्रांगण में पाँच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसके मुख्य यजमान उद्योगपति एलन एंड एल्वन के धनजीत बाड्रा रहे। उत्तर प्रदेश राज्य ओद्योगिक विकास निगम तालानगरी अलीगढ क्षेत्रीय प्रबंधक सीमा सिंह (आर ऍम) ने पंचकुण्डीय महायज्ञ का दीप प्रजवलित कर शुभारम्भ किया। आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री, मनोज शास्त्री, ऋषभ शास्त्री विनती शास्त्री आदि अचार्यों ने मुख्य यजमान के साथ अन्य यजमानों द्वारा महायज्ञ में आहुतियाँ छुड़वाई।
इस अवसर पर स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने कहा कि बालाजी महाराज की कृपा से और उनके भक्तों की साधना के चलते प्रति वर्ष वार्षिक महोत्सव प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर पहचाना जा रहा है, निरंतर यज्ञ और पूजा के माध्यम से अलीगढ का चहुमुखी विकास और बालाजी महाराज का आशीर्वाद निरंतर सभी भक्तों के ऊपर रहेगा और निश्चित ही अलीगढ की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बालाजी मंदिर से होगी।बालाजी महाराज की ही कृपा से दो डिफेन्स कोरिडोर,ट्रांसपोर्ट नगर, ओधोगिक क्षेत्र ख्यामई यूनिवार्सिटी एवं हवाई अड्डा जैसी अनेको योजनाए सरकार ने अलीगढ जनपद को प्रदान की। जिससे जनपद का नाम देश में ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जायेगा।
सुबह से ही भारी मात्रा में भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उपस्थित होने लगी और कई किलोमीटर लम्बी कतार में खडे होकर लोगों ने बालाजी महाराज के दर्शन किये,महायज्ञ के पश्चात म.प्र. के कारीगरों द्वारा निर्मित पंच मेवा महल छप्पन भोग एवं भव्य फूल बंगला दर्शन का आयोजन किया गया, जिसका पूजन अलीगढ महानगर के महापौर प्रशांत सिंघल और मनीष बूल ने किया।
मनोहारी आकृतियों को देख कर मंदिर के अंदर उपस्थित श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के जयघोष लगाए। दोपहर से ही जगह जगह से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद का विशेष आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों ने मध्यरात्रि तक भोजन प्रसाद लिया,तत्पश्चात वि.हि.प के महानगर अध्यक्ष श्री रवि जिंदल द्वारा दीप प्रज्वलन कर बालाजी महाराज की भजन संध्या का आयोजन किया गया,सभी भक्तों ने बालाजीमय होकर भजनों का आनंद लिया।
अंत में 501 घी के दीपकों द्वारा महाआरती हुई। जिसमें ललित दीवान, मुकुल मित्तल, मनोज अग्रवाल, संजीव कंटक, अंकित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संजय बंसल, रमेशचन्द्र मित्तल, रमेश उपाध्याय, रितिक, तुषार, विमल गर्ग (बालाजी), राजकुमार अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, रिषभ बंसल, गंगा प्रसाद, किशन दयाल अग्रवाल, दिनेश मित्तल, विमल बालाजी, मनोज अग्रवाल, मुकुल मित्तल, महादेव अग्रवाल, आकाश वार्ष्णेय, राकेश अग्रवाल, इंजी. कपिल बंसल, सुबोध गर्ग, विपिन गर्ग, मनीष मित्तल, सागर, अर्पित गर्ग, गौरव अग्रवाल, कुन्दन सिंह, ज्योति बाबा, राजीव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।