रोबोटिक सर्जरी से स्वास्थ्य सेवा में आ रही क्रांति, अलीगढ़ के मरीज मैक्स हॉस्पिटल में ले सकेंगे एडवांस टेक्नोलॉजी का फायदा
अलीगढ़ : मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत (नई दिल्ली) रोबोटिक सर्जरी की एडवांस सुविधाएं मुहैया करा रहा है, जो अब अलीगढ़ व आसपास के मरीजों के लिए भी आसानी से उपलब्ध हैं. इस एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी के कई तरह के फायदे हैं, खासकर सुरक्षित सर्जरी में ये काफी लाभदायक है.
मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत (नई दिल्ली) में बेरिएट्रिक, मिनिमल एक्सेस एंड जनरल सर्जरी में सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर अतुल एन.सी. पीटर्स के मुताबिक ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी.
रोबोटिक सर्जरी क्या है
रोबोटिक सर्जरी में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर रोबोट का इस्तेमाल करते हैं जिससे सर्जरी बहुत ही सटीकता और सुरक्षित तरीके से पूरी होती है. परंपरागत सर्जरी में बड़े कट लगाने की जरूरत पड़ती थी, जबकि रोबोटिक सर्जरी मिनिमली इनवेसिव होती है यानी इसमें छोटे कट लगाए जाते हैं जिसके चलते मरीज की रिकवरी तेजी से होती है और इंफेक्शन का खतरा कम रहता है.
रोबोटिक सर्जरी के फायदे
1. प्रेसिजन और सटीकता: रोबोटिक सिस्टम में हाई-डेफिनिशन 3 डी तस्वीर और मैग्निफिकेशन मिलता है, जिससे सर्जन पिनपॉइंट सटीकता के साथ ऑपरेशन कर सकते हैं. जो अंग संवेदनशील होते हैं उनकी सर्जरी में ये उपकरण काफी कारगर साबित होता है.
2. मिनिमली इनवेसिव: इसमें छोटे कट या चीरे लगाए जाते हैं जिसकी वजह से शरीर में कम नुकसान पहुंचता है. इससे मरीज को कम दर्द होता है और निशान भी कम रहते हैं. मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया अपनाने से सर्जरी से जुड़े सभी तरह के रिस्क कम हो जाते हैं.
3- तेजी से रिकवरी: जिन मरीजों की रोबोटिक सर्जरी होती है उन्हें आमतौर पर अस्पताल में कम वक्त भर्ती रहना पड़ता है और वो जल्दी अपने रूटीन में लौट आते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऑपरेशन में उनके शरीर को कम नुकसान पहुंचता है और पोस्ट-ऑपरेटिव होने वाली समस्याएं कम ही होती हैं.
4- कम ब्लड लॉस: इसमें सर्जरी के दौरान मूवमेंट पर डॉक्टर का ज्यादा कंट्रोल रहता है, जिसके चलते सर्जरी में ब्लड लॉस के चांस कम हो जाते हैं. इसके कारण ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत कम रहती है और अन्य जटिलताओं का रिस्क भी कम हो जाता है.
5-बहुमुखी: रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल अलग-अलग रोग के लिए किया जा सकता है. यूरोलॉजी, गायनेकोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक और जनरल सर्जरी में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में इस एडवांस तकनीक का ज्यादा से ज्यादा मरीजों को फायदा मिल सकता है.
रोबोटिक सर्जरी के लिए मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल को क्यों चुनें?
मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लेटेस्ट दि विंची रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम मौजूद है, जो सबसे लेटेस्ट रोबोट तकनीक में से है. अस्पताल में बहुत ही अच्छी ट्रेनिंग पाए सर्जन और मेडिकल स्टाफ है जो इस तकनीक को उपयोग करने में सक्षम है.
1-एक्सपर्ट टीम: यहां डॉक्टरों की ऐसी टीम है जिसे रोबोटिक सर्जरी का अनुभव है. इनके अनुभव के चलते मरीजों को सर्जरी में काफी लाभ मिलता है.
2- व्यापक केयर: मरीजों को रोग का पता लगाने से लेकर इलाज और रिकवरी तक की सुविधा यहां मिलती है. अलीगढ़ के मरीज भी इसका लाभ ले सकते है. इसके अलावा अस्पताल मरीज की सभी तरह की परेशानियों का हल करता है.
3- बेहतर सुविधाएं: मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल में शानदार टेक्नोलॉजी के साथ उन्नत मेडिकल सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर है जिससे मरीजों को अच्छा माहौल मिलता है.
4- मरीज केंद्रित दृष्टिकोण: ये अस्पताल मरीजों को पर्सनलाइज्ड केयर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यानी हर मरीज की जरूरतों के हिसाब से उनकी देखभाल की जाती है. इससे मरीज को इलाज में काफी लाभ मिलता है.
5-पहुंचना आसान: अलीगढ़ व आसपास के मरीजों के लिए मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता है. अस्पताल मरीजों के लिए आने-जाने की सुविधा और रहने की सुविधा मुहैया कराता है ताकि मरीज और उनके परिवारों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
कुल मिलाकर मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत रोबोटिक सर्जरी के लिए एक सबसे बेहतर जगह है जहां सेफ्टी और सटीकता के साथ इलाज किया जाता है. अलीगढ़ के मरीज अब इस एडवांस सर्जिकल टेक्नोलॉजी का लाभ ले सकते हैं जिससे उनके लिए रिजल्ट अच्छे आएंगे और रिकवरी भी तेजी से होगी. एक्सपर्ट टीम, स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाओं और मरीज केंद्रित अप्रोच के साथ मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल मरीजों को बेस्ट क्वालिटी का इलाज मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.