संस्कार भारती बृज प्रांत के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला एवम रंगोली कार्यशाला 16 जून को 

संस्कार भारती बृज प्रांत के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला एवम रंगोली कार्यशाला 16 जून को 

अलीगढ़ न्यूज़: कला एवम साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की प्रांतीय चित्रकला प्रमुख डा इंदिरा अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 16 जून 2024 दिनांक रविवार को स्थानीय एस जे डी पब्लिक स्कूल में ब्रजप्रान्त स्तरीय चित्रकला तथा रंगोली की एक दिवसीय संगीतमयी कार्यशाला , प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी का आयोजन कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय गोयल सी ए तथा महामंत्री श्री शशांक जी के नेतृत्व मे किया जा रहा है , संपूर्ण बृज प्रांत के संस्कार भारती से जुड़े लगभग 150 कलसाधक इसमें भाग लेंगे ।

संस्कार भारती अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि संस्कार भारती हमेशा से ही चित्रकला के क्षेत्र में कार्य करती आई है । अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में स्थापित हुई प्रतिमा का प्रथम रेखाचित्र भी संस्कार भारती से जुड़े कलाकारों ने बनाया था । आगे भी अपने महान कला साधक विश्वनाथ कामथ जी के दिशा निर्देशन में संस्कार भारती चित्रकला के क्षेत्र में कलासाधकों के माध्यम से कला की सेवा कर रही है । कलासाधकों की प्रतिभा को स्थापित करने एवम उनमें कला भावना को और अधिक जाग्रत करने के लिए संस्कार भारती बृजप्रांत के सानिध्य में होने वाली चित्रकला कार्यशाला और प्रदर्शनी का सौभाग्य अलीगढ़ को प्राप्त हुआ है यह गौरव की बात है ।

संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष एवं प्रांतीय मंत्री एड अनिल राज गुप्ता ने बताया कि सभी कलाकारों को इस कार्यशाला के लिये सफेद कार्टेज शीट दी जायेगी। रंग तथा ब्रश स्वयं लाने होगे। इनके अलावा प्रान्त के वरिष्ठ कलाकार सदस्य भी आमंत्रित किए गए हैं जो पेन्टिंग बनायेगे। उन्हे केनवास एवम रंग उपलब्ध कराये जायेगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा मेडल भी दिये जायेगे।कार्यशाला 16 जून 2024 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर सांय 4 बजे तक होगी। कार्यशाला का विषय– ‘ सामाजिक समरसता’ / ‘योग’ है।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *