अलीगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर नगर आयुक्त ने महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
♦️ मैं स्वच्छता के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर अपने सभी स्वच्छता मित्रों का आभार व नमन करता हूं जिनके सार्थक प्रयासों से अलीगढ़ निरंतर स्वच्छता के क्षेत्र में उन्नति कर रहा है:-नगरायुक्त अमित आसेरी♦️
♦️ जीवन को सरल और सफल बनाने के महापुरुषों का मार्गदर्शन और योगदान सफलता की कुंजी:-नगरायुक्त अमित आसेरी♦️
अलीगढ़ न्यूज़: 2 अक्टूबर गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सुबह-सुबह नगर आयुक्त अमित आसेरी ने गांधी पार्क पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा और शास्त्री पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा और डोरी नगर में भारत के संविधान निर्माता स्वर्गीय डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
गांधी पार्क में नगर आयुक्त ने श्रमदान करते हुए फाफड़ा से ख़ुदाई की और पौधरोपण किया। उन्होंने पार्क में नन्हे मुन्ने बच्चों और स्वच्छता मित्रों को राष्ट्रपिता की जयंती पर बधाई देते हुए फल वितरित किए।
नगरायुक्त अमित आसेरी ने कहा महापुरुषों के विचारों और उद्देश्य पर चलने से जीवन सरल और सफल होता है मैं स्वच्छता के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अपने सभी स्वच्छता मित्रों का आभार व नमन करता हूं जिनके सार्थक प्रयासों से अलीगढ़ निरंतर स्वच्छता के क्षेत्र में उन्नति कर रहा है।
गांधी पार्क में नगर आयुक्त के साथ उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, एसएफआई रमेश चंद सैनी, स्टेनो देशदीपक, मीडिया सहायक एहसान रब आदि साथ रहे।