जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में किसान दिवस संपन्न
डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के दिए निर्देश
अलीगढ़ 14 जून 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में किसान बन्धुओं द्वारा दशहरा पर्व के दृष्टिगत इगलास क्षेत्र में स्थित धरणीधर सरोवर में साफ-सफाई, जर्जर एवं ढ़ीली विद्युत लाइनों को बदले जाने, बरौली एवं बिलूपुरा विद्युत फीडर की क्षमता वृद्धि के साथ ही रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने की बात रखी गयी। डीएम ने इस पर अधीक्षण अभियंता विद्युत को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसान बन्धुओं को सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे सुनिश्चित किया जाए।
किसान संगठनों द्वारा अवगत कराया गया कि रजवाहों में टेल तक पानी नहीं पहुॅच रहा है। जाफरी ड्रेन एवं नहटोई ड्रेन की अच्छे से तलीझाड़ सफाई करा दी जाए तो शहर की जलभराव की समस्या के समाधान के साथ ही सिंचाई की समस्या भी दूर होगी। इसके साथ ही उन्होंने हरदुआगंज रजवाहे में अवैध कुलावे एवं टेल तक पानी न पहुॅचने की समस्या से भी अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन सिंचाई को जिले के सभी रजवाहों का निरीक्षण कर कुलावों को अवैध कट से मुक्त कराते हुए टेल तक जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने खतौनी में अंश निर्धारण एवं दाखिल खारिज के सम्बन्ध में तहसील स्तर पर किसानों की परेशानियों को दूर कराने के लिए शिविर लगाने एवं अंश निर्धारण में हुई त्रुटि को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर जांच कराकर विगत एक वर्ष में निर्विवाद वरासत के मामलों का चिन्हींकरण कर उन्हें खतौनी में अद्यतन करा दें। उन्होंने इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों से भी अन्य तहसीलों में क्रॉस चैकिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी में छर्रा मण्डी में किसानों के टीन शेड पर आढ़तियों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम अतरौली को औचक निरीक्षण कर अवैध कब्जे के साथ ही अन्य शिकायतों को भी दूर कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि धान की फसल के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डीएपी का स्टॉक उपलब्ध है एवं समय पर सहकारी समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जाएगी। इसके साथ ही किसान दिवस में धान की फसल के लिए कीटनाशकों की गुणवत्ता, नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी, जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत समेत अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल, सभी एसडीएम, बीडीओ, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारीगण एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।