योग से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही इंद्रियों पर भी नियंत्रण संभव: लक्ष्मी नारायण चौधरी
अलीगढ़ 21 जून 2024 (सू0वि0): समूचे विश्व को योग भारतवर्ष ने दिया। आज दुनिया के 118 देश योग दिवस मना रहे हैं। योग भौतिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। योग से मन और चित्त दोनों को शांत किया जा सकता है। आध्यात्मिक परम शक्ति पाने में योग की महती भूमिका है। उक्त उद्गार प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में व्यक्त किए। मा0 मंत्री जी स्टेडियम में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि योग से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही इंद्रियों पर भी नियंत्रण संभव है। बीच में यह विधा विलुप्त हो चुकी थी। मा0 प्रधानमंत्री जी ने इसे घर-घर पहुंचने का कार्य किया है।
मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम ने योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व में योग फैलाकर सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया है। शासन द्वारा नोडल अधिकारी के तौर पर जिले में पधारे प्रमुख सचिव कारागार श्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी को अपनी नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने कहा कि योग साधना अब योग केंद्र ही नहीं बल्कि घर-घर पहुंच चुकी है और इससे लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस भव्य कार्यक्रम से लोग अवश्य ही प्रेरित होंगे। योग प्रशिक्षक डॉ सतेंद्र त्रिवेदी ने ताड़ासन, बाल आसान, वक्रासन, पवन मुक्तासन, कपालभाति क्रिया, भुजंगासन समेत विभिन्न आसनों की क्रियाएं कराईं। उन्होंने बताया कि अपने आप से जुड़ना और स्वयं को पहचानना ही योग है। कार्यक्रम में सर्वे भवतु सुखिनः का जाप कर समूचे विश्व के कल्याण की कामना कर ओंकार के मंत्र के साथ योगाभ्यास आरम्भ किया गया।
इससे पूर्व दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ मा0 जनपद प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख सचिव कारागार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, विधायक अनिल पाराशर, रविंद्र पाल सिंह, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कृष्ण पाल सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, पूर्व विधायक रामसखी कठेरिया, ठाकुर श्योराज सिंह, सीडीओ आकांक्षा राना, अपर आयुक्त भगवान शरण, सर्वेश चन्द्र यादव, सीएमओ, डीआईओएस, पीडी डीआरडीए, एसीएम, बीएसए, डीपीओ, डीडीओ स्पोर्ट ऑफिसर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, डा0 राजेश कुमार, डा0 दुर्गेन्द्र सिंह, डा0 संजीव, डा0 सतीश, डा0 स्वाती, डा0 नेहा केसरी, डा0 शिव सागर, डा0 अभिषेक, डा0 संजना एवं अन्य अधिकारियों सहित नीमा वोमेन फोरम, आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि, ब्रह्मकुमारीज और हजारों महिलाओं, पुरुषों, स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों ने योग किया।