ग्राम नाया के मृतक एवं घायल श्रद्धालुओं के परिजनों को 1 करोड़ 12 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान

ग्राम नाया के मृतक एवं घायल श्रद्धालुओं के परिजनों को 1 करोड़ 12 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान

अलीगढ़ 21 जून 2024 (सू0वि0): प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिल और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा मा0 सांसद श्री अनूप बाल्मीकि, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, मा0 एमएलसी श्री ऋषिपाल सिंह व जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार उर्फ लाला की उपस्थिति में इगलास क्षेत्र के गांव नाया में जम्मू कश्मीर के शिवखोड़ी धाम में पिछले दिनों हुई बस दुर्घटना में मृत 12 श्रद्धालुओं के स्वजन व 35 घायलों को उत्तर प्रदेश सरकार व जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से जारी आर्थिक सहायता राशि सहायता के चैक वितरित किये गए।

मा0 जनपद के जनपद प्रभारी मंत्री मृतक श्रद्धालुओं एवं घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी हुई है। कोई भी सहायता राशि जनहानि की कमी को पूरा नहीं कर सकती है। आर्थिक सहायता देने का उद््देश्य यही है कि जो मृतक अपने पीछे अपने परिवार को छोड़ गए हैं उनका जीवन यापन अच्छे से हो सके। उन्होंने बताया कि मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा 05 लाख एवं प्रदेश सरकार द्वारा 02 लाख इस प्रकार 07-07 लाख एवं घायलों को उनकी स्थिति के अनुसार जम्मू सरकार की ओर से 10-50 हजार और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी घायलों को 50-50 हजार रूपये प्रदान किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 01 करोड़ 12 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

परिजनों को मिली सहायता राशि:

मृृतक लक्ष्मण प्रसाद, रूद्र, अनामिका, सीमा, सबरजीत सिंह, सोनू, संजय सिंह, तनुज, सुरेश सिंह, सुनीता, सुनीता के परिजनों एवं घायल जयवीर, कृष्णा, रतन सिंह, सुनीता, अन्जू, काजल, संजय, उर्वेश, संजय, सरिता देवी, देवू, राधा, रिंकू, मुन्नी देवी, भगवान सिंह, कमलेश, गौरव, सुमन, विकास कुमार, शांति देवी, गीता, शशि पाल, बालकिशन, विमलेश, शंकर सिंह, अनुप्रिया, तवि चौधरी, अनुष्का, तनिष्का, जान्हवी, सुमन, गौमती, लक्ष राज का सहायता राशि के चैक प्रदान किए गए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा, एसडीएम इगलास शाश्वत त्रिपुरारी, एसडीएम खैर महिमा राजपूत, तहसीलदार उदयवीर सिंह के साथ ही अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व संग्रह अमीन के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *