सीडीओ ने की 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा, 1200 करोड़ से 14 कार्यदाई संस्थाएं 55 विकास कार्यों को देंगीं अंतिम रूप

सीडीओ ने की 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा, 1200 करोड़ से 14 कार्यदाई संस्थाएं 55 विकास कार्यों को देंगीं अंतिम रूप

अलीगढ़ 20 जून 2024 (सू0वि0): मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। सीडीओ ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराया जाए। निर्माण कार्य मे देरी होने से परियोजना की जहां लागत बढ़ती है वहीं पर उसका लाभ भी जनता को समय से नहीं मिल पाता है।

          समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिले में 1200 करोड़ से 14 कार्यदाई संस्थाएं 55 विकास कार्यों को पूरा कराएंगी। जिले में सीएनडीएस सर्वाधिक 10, जल निगम नगरीय 9, यूपी प्रोजेक्ट कार्पाेरेशन 7, भवन निर्माण लोनिवि 5, राजकीय निर्माण निगम एवं सेतु निगम 4-4, लोनिवि प्रांतीय खण्ड, पैकफेड, सीएलडीएफ़ 3-3, निर्माण खण्ड लोनिवि व समाज कल्याण निर्माण निगम 2-2 और ग्रामीण अभियंत्रण और पुलिस आवास निगम 1-1 परियोजना का निर्माण कराएंगी। संस्थावार समीक्षा में यूपीआरआरएन द्वारा बताया गया कि डीडीयू चिकित्सालय के 200 से 300 शैय्या उच्चीकरण कार्य की भौतिक प्रगति 58 प्रतिशत है जबकि पद सृजन के लिए जिलाधिकारी स्तर से शासन को डीओ लेटर भेजा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली के 100 शैय्या उच्चीकरण का कार्य फिनिशिंग स्तर पर है। क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण कार्य में 79 प्रतिशत भौतिक प्रगति कर कार्य संचालित है। माह मार्च 2024 में स्वीकृत 100 शैय्या क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया गया है।

          सी एण्ड डीएस प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक दोहरे ने बताया कि पंचायत भवन पिसावा का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत एवं मडराक में कल्याण मण्डप का कार्य 50 पूर्ण है द्वितीय किश्त प्राप्त नहीं हुई है। सीडीओ ने पुनः धनराशि आवंटन के लिए डीओ लेटर लिखवाने के निर्देश दिए। मल्टीलेवल कार पार्किंग बारहद्वारी में 68 प्रतिशत प्रगति कर कार्य संचालित है। फसाड योजनान्तर्गत पोल शिफ्टिंग का कार्य विद्युत विभाग द्वारा किया जाना है। शहर में विभिन्न स्थानों पर जारी जल निकासी कार्यों के लिए बनाए जा रहे नाला निर्माण का बरसात से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इगलास, अतरौली, कोल में विभिन्न मन्दिरों समेत खेरेश्वर धाम में पर्यटन विकास के कार्याें में शिथिल प्रगति पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य की जांच कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खण्ड ए0के0 राही ने बताया कि आरएमपीएस यू में कार्य पूर्ण, हैंडओवर के लिए वीसी को पत्र लिख दिया गया है। एसटीपी की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। बैठक में इसके साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्याें की परियोजनावार समीक्षा कर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *