श्री रामकथा में सती अनुसुइया की कथा का हुआ वर्णन
अलीगढ़ न्यूज़: सुंदर काण्ड मंडली आईटीआई रोड अलीगढ़ के तत्वाधान में सिद्धपीठ माँ पूर्णागिरी मंदिर आई टी आई रोड पर हो रही श्री राम कथा के अष्टम दिवस में शहर विधायक मुक्ता राजा जी एवम पूर्व महापौर शकुन्तला भारती ने श्री रामचरित मानस जी का पूजन किया और व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों द्धारा पंचाग पीठ एवं सभी पीठों का पूजन और देवी देवताओं का पूजन एवं माँ पीताम्बरा महायज्ञ करवाया।
आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि माँ पीताम्बरा को पीले फूल और नारियल चढ़ाने से देवी प्रसन्न होती हैं। माँ बगलामुखी को पीली हल्दी के ढेर पर दीप-दान करना चाहिए। मान्यता है कि देवी की मूर्ति पर पीला वस्त्र चढ़ाने से बड़ी से बड़ी बाधा दूर हो जाती है। बगलामुखी देवी के मन्त्रों से दुखों का नाश होता श्री राम कथा के सप्तम दिवस कथा व्यास कपिल वशिष्ठ जी महाराज ने बताया कि सती अनुसुइया ने वन में भटक रहे भगवान राम, लक्ष्मण के साथ माता सीता से भेंट की। इस दौरान माता सीता को पतिव्रत धर्म का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि पति परमेश्वर के समान है। जयंत परीक्षा के साथ वह चित्रकूट धाम से पंचवटी की ओर बढ़ने लगे।
श्री सनातन धर्म प्रांगण में काफी भीड़ रही। भगवान राम की चरण पादुका लेकर लौटे अनुज भरत ने अयोध्या का राजपाठ संभाल लिया। अयोध्या की प्रजा को न्याय दिलाने के साथ ही नैतिक फैसले भी लेने लगे। इधर वन-वन भटक रहे भगवान राम जयंत की परीक्षा के साथ जब चित्रकूट से जाने लगे तभी सती अनुसुइया ने मां सीता की परीक्षा लेने के साथ ही उन्हें पतिव्रत धर्म की विस्तार से जानकारी की। इसके बाद उनका रुख पंचवटी आश्रम की ओर हो गया।
इसके बाद श्री राम लला की भव्य महाआरती हुई और शहर विधायक मुक्ता राजा जी श्री राम कथा सुनकर आनंदित हुई। पूर्व महापौर शकुन्तला भारती ने शबरी बुहारे रास्ता भजन गाया।इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ।
श्री राम कथा में मुख्य रूप से छोटे लाल राजपूत, विमला राजपूत, कृष्ण गोपाल शर्मा, विकास दीक्षित, अशोक सिंह, लीना राजपूत, गोपाल दत्त शर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, कवि प्रेम किशोर पटाखा, गुरुशरण वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, रामप्रकाश सूर्यवंशी, ओमप्रकाश, ओ0 पी0 लाला, दीपक शास्त्री, सांराश अवस्थी, मंजू अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, विवेक शर्मा एवं अन्य श्री राम भक्त उपास्थित रहे।