डीएम ने लोधा में नवनिर्मित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की लैब का किया स्थलीय निरीक्षण
अलीगढ़ 27 जून 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 ने गुरुवार को लोधा में नवनिर्मित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की लैब का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलोपमेन्ट कॉर्पाेरेशन को निर्देशित करते हुए लैब को जल्द संबंधित विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश भी दिए।
गुरुवार को डीएम विशाख जी0 ने खैर रोड लोधा में नवनिर्मित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की लैब (जनविश्लेशक केंद्र) का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां उन्होंने लैब में लगी लिफ्ट, ट्यूूबवेल, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी सहित विद्युत उपकरणों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला के क्रियाशील होते ही खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच कम समय में हो सकेगी। जिले के साथ-साथ विभाग के मंडलीय अधिकारी भी यहीं उपस्थित कर विभागीय जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
अधिशासी अभियंता सिडको आर.के. सिकरवार ने बताया कि 22.55 करोड़ की लागत से चार मंजिला भवन तैयार किया जा रहा है। 93 प्रतिशत से अधिक कर पूर्ण हो गया है। वर्तमान में फिनिशिंग यथा सैनेटरी, कैम्पस रोड, रंगाई-पुताई एवं दो लिफ्ट स्थापना का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने विद्युत संयोजन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान डीसी मनरेगा दीनदयाल वर्मा, सहायक आयुक्त औषिधि पूरन चंद, सहायक आयुक्त खाद्य रामनरेश यादव, सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड टू सर्वेश मिश्रा, औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी, सहायक अभियंता सिडको ए के वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं कॉन्ट्रैक्टर मौजूद रहे।