एएमयू के 28 छात्र और पूर्व छात्र सर सैयद ग्लोबल स्कॉलर अवार्ड से सम्मानित
अलीगढ़ 27 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 28 छात्रों और पूर्व छात्रों को अमेरिका में बसेपूर्व छात्रों के गैर-लाभकारी संगठन सर सैयद एजुकेशन सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सर सैयद ग्लोबल स्कॉलर अवार्ड (एसएसजीएसए) के लिए चुना गया है। एसएसजीएसए कार्यक्रम के पूर्व लाभार्थी और वर्तमान सह-अध्यक्ष डॉ. सज्जाद शेख और सचिन गुप्ता ने बताया कि इन छात्रों का चयन 13 मूल्यांकन पैनलों द्वारा शैक्षणिक प्रदर्शन, शोध या कार्य अनुभव, इंटर्नशिप, पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियों सहित एक विस्तृत चयन प्रक्रिया के बाद किया गया है।
डॉ. शेख और श्री गुप्ता ने चयन प्रक्रिया को पूरा करने में सहयोग और समर्थन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया है। एसएसजीएसए छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से वित्तीय सहायता और व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि उन्हें जीआरईध्जीमैट और टीओईएफएलध्आईईएलटीएस जैसे आवश्यक मानकीकृत परीक्षणों के लिए सहायता मिलेगी, साथ ही उनकी पसंद के पांच विश्वविद्यालयों में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क भी उनका संगठन वहां करेगा।
सर सैयद ग्लोबल स्कॉलर अवार्ड (एसएसजीएसए) के बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र वेबसाइट www.ssgsa.us पर या contact@ssgsa.us पर संगठन से संपर्क कर सकते हैं।