एएमयू के बॉटनिकल गार्डन में वन महोत्सव समारोह का आयोजन
अलीगढ़, 6 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने यूनिवर्सिटी के बॉटनिकल गार्डन में वृक्षारोपण अभियान के साथ वन महोत्सव मनाया। मुख्य अतिथि, प्रो. आसिम जफर, ओएसडी डवलपमेंट ने हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण सुधार में योगदान देने के प्रयासों के लिए शिक्षक और छात्रों की प्रशंसा की। उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य और स्वास्थ्य लाभ दोनों के लिए मानव जीवन में पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम. बदरुज्जमां सिद्दीकी ने आयोजन को सफल बनाने में शिक्षण और गैर-शिक्षण और छात्रों की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधों की विविधता में वृद्धि से जैव विविधता, विशेषकर पौधों की वर्गीकरण विविधता को समझने में काफी मदद मिलेगी।
एएमयू में भूमि और उद्यान के मेम्बर इंचार्ज और वनस्पतिशास्त्री प्रोफेसर जकी अनवर सिद्दीकी ने बॉटनिकल गार्डन में पौधों, कीड़ों, पक्षियों और स्तनधारियों से जुड़ी खाद्य श्रृंखलाओं की जटिल वेब को बनाए रखने में प्रजातियों की विविधता की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम में कई शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बॉटनिकल गार्डन के प्रभारी प्रोफेसर अनवर शहजाद ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।