धूम-धाम से मना गुरुपूर्णिमा महोत्सव
अलीगढ़ न्यूज़: आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वेदव्यास के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला महापर्व जिसे गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है,इस दिन गुरु और शिष्यों का प्यार सम्मान और सद्भाव का अत्यंत अनूठा संयोग रहता है।भारत ही नहीं अपितु विश्व के कई देशों में यह विशाल महापर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया। इसी क्रम में वैदिक ज्योतिष संस्थान के द्वारा मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में पूज्य गुरु जी स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज का पूजन अर्चन कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।
रविवार प्रातःकालीन बेला में स्वर्ण जयंती नगर सीजन्स अपार्टमेंट स्थित वैदिक ज्योतिष संस्थान कार्यालय पर स्वामी जी के शिष्यों द्वारा पादुका पूजन किया गया जिसमें वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ आचार्य गौरव शास्त्री, शिवम शास्त्री, ऋषभ वेदपाठी, ओम वेदपाठी, माधव शास्त्री, मनोज मिश्रा आदि विद्वानों ने गुरु चरणों का पूजन किया। उसके बाद सांय 5 बजे मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में शहर के सांसद श्री सतीश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष लाला प्रधान, पूर्व विधायक सिकंदराराऊ श्री यशपाल सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक कोल श्री विवेक बंसल ने पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद सामूहिक रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
वहीं उर्मिल बाड्रा, गीतिका अग्रवाल, रेनू यादव, डा.अंजुला भार्गव, चंद्रलेखा प्रेमी, पारुल जिंदल, अलका बंसल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर गुरुजी का माल्यार्पण किया। शहर के विभिन्न जगहों के साथ बाहर से आए श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद स्वरुप बद्रीविशाल से आये चन्दन का लेप लगवाया और गुरु पूर्णिमा की स्मृति स्वरुप तुलसी का पौधा एवं गंगाजली दी गयी।
स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने गुरु के महत्त्व का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि गुरु ही एकमात्र हैं जिनके माध्यम से भगवान को पाना भी सहज हो जाता है, और गुरु पूर्णिमा एक ऐसा पर्व है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने अंदर छुपी सारी बुराइयों को गुरु के समक्ष रखने का प्रयत्न करता है। आजकल गुरु केवल अर्थ एवं धन हेतु शिष्यों को ज्ञान दे रहे हैं बदले में शिष्यों के अंदर भी गुरु के सम्मान की भावना खत्म होती जा रही है। कार्यक्रम के अगले चरण में कथा व्यास शिवम जी द्वारा भजनों की दिव्य प्रस्तुति भी दी गयी।
कार्यक्रम में आरोग्य हेल्थ केयर एंड पैन मैनेजमेंट के एम.डी. डॉ.बसंत कुमार सिंह के निर्देशन में डा.श्वेता सिंह एवं डा.अंकित कुमार मिश्रा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज जैसी कई जांचे भी की गयीं। सांय 7 बजे से मध्यरात्रि अनवरत चले विशाल भंडारा प्रसादी में आये हुए सभी गुरु भक्तों ने प्रसाद लिया।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शिवनारायण शर्मा, रजनीश वार्ष्णेय, तेजवीर सिंह, सुमित वर्मा, पवन तिवारी, नेहा गुप्ता, निकिता तिवारी, प्रवीण वार्ष्णेय, डौली सिंह, हरिमोहन शर्मा, मिलिंद सक्सेना समेत सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।