ग्रह दोष कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण अनुष्ठान 7 से 9 अगस्त तक
अलीगढ़ न्यूज़ : अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों द्धारा विधि विधान से 7 अगस्त से 9 अगस्त तक कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण अनुष्ठान श्री सीताराम मंदिर दुबे के पडाव पर किया जायेगा। अनुष्ठान में नरवर बिहार घाट, काशी, अयोध्या, वृंदावन, प्रयागराज के विद्वान आचार्यों के द्वारा अनुष्ठान संपन्न होगा।
आचार्य जी ने बताया कि जन्म कुंडली के नवग्रहों से जुड़ी समस्याओं का निदान होगा। उपायों के द्वारा कैसी भी परेशानी आ रही हो कालसर्प योग अनुष्ठान से हो जाता है। नवग्रहों के दोषों का निवारण 7 अगस्त को श्री सीताराम मंदिर दुबे के पड़ाव में प्रातः 9:30 बजे से सभी देवी देवताओं का पूजन सभी पीठों का पूजन एवं विद्वान आचार्यों के द्वारा गायत्री महामृत्युंजय राहु केतु शनि मंगल का जप होगा।
8 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे से आवाहित देवी देवताओं का पूजन एवं रुद्राभिषेक व ग्रहों का जप एवं रुद्र महायज्ञ होगा। 9 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे श्री सीताराम मंदिर दुबे के पड़ाव से बस द्वारा गंगा घाट नरौरा जायेंगे। सभी शिव भक्त और गंगा घाट पर पहुँच कर सभी देवी देवताओं का पूजन, मां गंगा का पूजन, नाग नागिन के जोड़ों का कालसर्प योग यंत्र का पूजन एवं महाआरती होगी। नाग नागिन के जोड़े एवं कालसर्प योंग यंत्र का विसर्जन और गंगा स्नान एवं भव्य रूप से विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा कालसर्प योग एवं पितृ दोष निवारण अनुष्ठान का शुभारंभ बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से श्री सीताराम मंदिर दुबे का पड़ाव अलीगढ़ में होगा।