ग्रह दोष, कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण अनुष्ठान प्रारंभ

ग्रह दोष, कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण अनुष्ठान प्रारंभ

अलीगढ़ न्यूज़: अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों द्धारा विधि विधान से कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण अनुष्ठान में दीप प्रज्वलित संरक्षक महंत श्री 108 मनमोहन गिरी हितेषी बाबा जी महाराज एवं श्री गंगा सेवा समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्यौराज सिंह, वरिष्ठ कवि श्री प्रेम किशोर पटाखा जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने नंदीश्राद्ध करवाया। इसके बाद ग्रह दोष निवारण अनुष्ठान श्री सीताराम मंदिर दुबे के पडाव पर नरवर, बिहार घाट, काशी, अयोध्या, वृंदावन, प्रयागराज के विद्वान आचार्यों ने गणेश पूजन एवं पंचांग पीठ व सभी देवी देवताओं का पूजन, सभी पीठों का पूजन विद्वान आचार्यों के द्वारा विधि विधान से हुआ।आचार्यों ने गायत्री महामृत्युंजय राहु केतु शनि मंगल का जप किया। महाआरती केे बाद प्रसाद वितरण हुआ।

मुख्य यजमान गुरु शरण वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, चंचल वार्ष्णेय, विपिन त्रिपाठी, देवांश वशिष्ठ, ओम पंडित, अजय शास्त्री, मोहित अवस्थी, मंजू अवस्थी, हिमांशु वार्ष्णेय, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, उन्नति कौशिक, सोनम कुमारी, सपना पाराशर, लोकेश तिवारी, प्रकाशवती देवी, सारांश अवस्थी एवं अन्य भक्तगण उपास्थित रहे। 8 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे से आवाहित देवी देवताओं का पूजन एवं रुद्राभिषेक व ग्रहों का जप एवं रुद्र महायज्ञ होगा 9 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे श्री सीताराम मंदिर दुबे के पड़ाव से बस द्वारा गंगा घाट नरौरा जायेंगे सभी शिव भक्त और गंगा घाट पर पहुँच कर सभी देवी देवताओं का पूजन मां गंगा का पूजन नाग नागिन के जोड़ों का कालसर्प योग यंत्र का पूजन एवं महा आरती होगी।नाग नागिन के जोड़े एवं कालसर्प योंग यंत्र का विसर्जन और गंगा स्नान एवं भव्य रूप से विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

Vplnews

0 thoughts on “ग्रह दोष, कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण अनुष्ठान प्रारंभ

  1. I was recommended this website by way of my cousin. I am not sure whether this post is written through him as nobody else recognise such particular approximately my problem. You’re incredible! Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *