कालसर्प दोष की पूजा करने से दूर होते हैं कष्ट: आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी
अलीगढ़ न्यूज़: अवस्थी ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में गुरुवार को श्री सीताराम मंदिर में त्रिदिवसीय कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण अनुष्ठान में अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने गणेश पूजन पंचांग पीठ एवं सभी देवी देवताओं का पूजन व 21 किलो गाय के दूध और गन्ने के रस से पार्थिव शिवलिंगों का महारूद्राभिषेक विधि विधान से करवाया।
आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि कालसर्प दोष की पूजा करवाने से कष्ट दूर होते हैं। आचार्यों ने रूद्र महायज्ञ हुआ शहर विधायिका मुक्ता राजा जी महायज्ञ में शामिल हुई।पूर्णाहुति हुई इसके बाद 251 दीपकों से भोले नाथ की भव्य महाआरती हुई साथ ही प्रसाद वितरण हुआ।
राष्ट्रीय रामकथा प्रवक्ता सुनील कौशल जी ने शिव महिमा एवं रुद्राभिषेक कराने का फल बताया और कहा कि अनुष्ठान इतिहासिक एवं सराहनीय है। विनय नाथ जी महाराज श्री गणेश मंदिर पीठाधीश्वर जी ने अनुष्ठान की सराहना की।
मुख्य यजमान गुरु शरण वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, पं0 राधेश्याम भारद्वाज, नीलेश उपाध्याय, विपिन त्रिपाठी, सोहित अवस्थी, अजय त्रिपाठी, हिमांशु भारद्वाज, ओम पंडित, अजय शास्त्री, मोहित अवस्थी, मंजू अवस्थी, हिमांशु वार्ष्णेय, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, उन्नति कौशिक, सोनम कुमारी, सपना पाराशर, लोकेश तिवारी, प्रकाशवती देवी, सारांश अवस्थी एवं अन्य भक्तगण उपास्थित रहे।