अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसिऐशन का चुनाव
वीपीएल न्यूज़: अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसिऐशन का चुनाव रघुवीर पुरी स्थित एक होटल, में चुनाव अधिकारी संरक्षक श्री राजाराम मित्र की निगरानी में सम्पन्न किया गया।जिसकी अध्यक्षता गिरीश दीक्षित व संचालन राजीवगुप्ता ने करा।जिस में ठा.शैलेन्द्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष, राजकुमार सिंह व निशांतगुप्ता (काकू) को उपाध्यक्ष, रमेश सैनी को कोषाध्यक्ष, योगेश कुमार भारद्वाज को महामंत्री, योगेंद्र कुमार प्रेमी व कमल कुमार वर्मा को उपमंत्री तथा विकास भारद्वाज को लगातार आठवीं बार मीडिया प्रभारी बनाया गया एवं भुवन भास्कर को संगठन मंत्री,विनय कुमार सक्सेना को अनुशासन मंत्री एव नीरज वाष्णेय को प्रभारी मंत्री सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य मनीष वर्मा, वन्टी व निजामुदीन इसअवसर पर संरक्षक मण्डल में राकेश सिह,विशनचन्द्र वार्ष्णेय,मुकेश शिवम्,सन्तोष उपाध्याय व गौरव गुप्ता,अमित कुमार गुप्ता,ललित शर्मा,शेखर वार्ष्णेय,आदि उपस्थित रहें।