भगवान भोले नाथ का गन्ने के रस से हुआ महारूद्राभिषेक

वीपीएल न्यूज़: अवस्थी ज्योतिष संस्थान दुबे पडाव अलीगढ़ में मंगलवार को सभी पीठों का पूजन एवं 1100 पार्थिव शिवलिंगों का रूद्राभिषेक 11 किलो गन्ने के रस से अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने विधि विधान से सम्पन्न करवाया।
आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि भगवान भोले नाथ भांग धतूरा से ही सहज प्रसन्न हो जाते है, इसके बाद देवाधिदेव महादेव की भव्य महाआरती हुई एवं प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से रामशंकर दुबे, शीतल दुबे, राजीव दुबे, रंजना दुबे, हर्ष दुबे, प्रीती दुबे, सार्थक दुबे, विपिन त्रिपाठी, ओम पंडित, अजय शास्त्री, मंजू अवस्थी, मोनी वार्ष्णेय, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, उषा सारांश अवस्थी एवं दुबे परिवार के अन्य भक्तगण उपास्थित रहे।