स्वच्छता ही सेवा- 2024 पखवाड़ा: उड़ान सोसायटी को मिला सम्मान

स्वच्छता ही सेवा- 2024 पखवाड़ा: उड़ान सोसायटी को मिला सम्मान

स्वच्छता ही सेवा- 2024 पखवाड़ा: उड़ान सोसायटी को मिला सम्मान

अलीगढ़ न्यूज़ 02 अक्तूबर, 2024:  हैबिटेट सेंटर में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा- 2024 पखवाड़े के समापन समारोह व जनपद स्तरीय सम्मान समारोह में जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था उड़ान सोसायटी को कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान करने हेतु उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के हाथों एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एमएलसी तारिक अनवर, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, जिलाधिकारी विशाख जी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर सिंह की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डा.ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं डायरेक्टर राकेश कुमार ने इस सम्मान को प्राप्त किया।

डा.ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि संस्था भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन हर घर जल में क्रियान्वयन सहयोग संस्था (आई.एस ए ) के रूप में जनपद के 328 ग्राम पंचायतो में पेयजल के उचित उपयोग, रख-रखाव के साथ ही साथ स्वच्छता विषयक जन- जागरूकता का कार्य कर रही है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर उनकी टीम के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान परियोजना अधीन ग्राम पंचायत नगौला, पडका सुल्तानपुर, तालिब नगर, पोखरगढ़ी, जंगलगढ़ी, सिया ख़ास, भरतुआ, केशोपुर गडराना, अधोन, समस्तपुर कोटा, कोटा खास, बलरामपुर, मुसेपुर जलाल, मोरथल एवं भीमगढ़ी में आमजन को ग्रामीण स्वच्छता, घरेलु स्वच्छता एवं व्यतिगत स्वच्छता पर जागरूक करते हुए लोगों को अपने घर, मोहल्ले, गलियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाये रखने और बेकार पानी को अपने घरो में किचन-गार्डन बना कर उपयोग करने की सलाह दी गयी और घर से निकलने वाले कचरे से विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस दौरान ग्राम की महिलाओं के द्वारा कचरे से बनाए गये वस्तुओं को स्टाल लगा कर प्रदर्शित भी किया गया। इस स्टाल का निरीक्षण करते हुये माननीय मंत्री महोदय, महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह सहित तमाम अतिथियों एवं अधिकारियो के द्वारा संस्था के कार्य की सराहना की गयी।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *