भूमि पूजन एवं शिलान्यास के साथ महाकुम्भ-2025 में हरिगढ़ साधना शिविर का आगाज
अलीगढ़ न्यूज़: विश्व कल्याण सेवा संस्थान/ वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में लगने वाले अलीगढ मण्डल के प्रथम हरिगढ़ साधना शिविर का औपचारिक शुभारम्भ शुक्रवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भूमि पूजन के साथ हो गया। सेक्टर 16 स्थित लोवर संगम मार्ग पर लगने वाले भव्य शिविर का शुभारम्भ वैदिक ज्योतिष संस्थान के अचार्यों द्वारा वेदमन्त्रों की ध्वनियों के साथ बड़े धूम धाम से किया।
प्रातः कालीन बेला में संस्थान के अध्यक्ष पूज्य स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में शिविर संचालक आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री, माधव शास्त्री, शिवम शास्त्री, ऋषभ शास्त्री, ओम वेदपाठी आदि आचार्यों ने मुख्य यजमान CRPF आई.जी श्री एन.के सिंह एवं लखनऊ जोन के DIG के कर कमलों द्वारा प्रथम पूज्य भगवान गणेश, भूमि, गंगा एवं क्षेत्रपाल पूजन के साथ किया गया।
हरिगढ़ साधना शिविर के संस्थापक स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस दौरान आध्यात्मिक भक्तों की भीड़ के समक्ष हरिगढ़ शिविर के उद्देश्य एवं उपलक्ष्य बताये। उन्होंने कहा कि अलीगढ मंडल की ओर से लगने वाले प्रथम शिविर के माध्यम से कुम्भ में आने वाले भक्तों की सेवा और वैश्विक पटल पर धर्म प्रचार करने का जो पुण्य लाभ हमारी संस्था को मिल रहा है उसका आदर्श एवं कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ निरंतर करने का प्रयास करेंगे साथ ही शिविर के माध्यम से सनातन प्रचार प्रसार हेतु दैनिक गतिविधियों के साथ धार्मिक अनुष्ठान किये जाएंगे। गाय एवं वन तथा वन्य जीव संरक्षण और पारिस्थितिकी और पर्यावरण का संरक्षण, माता पिता, शिक्षकों तथा अपनों से बड़ों के प्रति सम्मान, बालिकाओं और मातृत्व का सम्मान तथा राष्ट्र एवं राष्ट्रीय वीर योद्धाओं के प्रति सम्मान के भाव जागरण हेतु भी हमारा शिविर निरंतर कार्यरत रहेगा।
भूमि पूजन की शुभ वेला में रजनीश वार्ष्णेय, तेजवीर सिंह, राहुल सिंह, सौरभ रावत, नवीन चौधरी, जितेंद्र गोविल, पवन तिवारी, शिव प्रकाश अग्रवाल, संदीप दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।