उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ धनीपुर का त्रिवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

अलीगढ़: प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी के निर्देशों के अनुपालन में 8 फरवरी 2025 दिन शनिवार को B.R.C-धनीपुर विकास खंड -धनीपुर, जनपद- अलीगढ़ समय 12:00 बजे उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ विकास खंड धनीपुर जनपद अलीगढ़ का त्रिवार्षिक अधिवेशन चुनाव संपन्न हुआ।
इस अधिवेशन में विकास खंड -धनीपुर की कार्यकारिणी का चुनाव, शिक्षकों की समस्याएं और उनके निस्तारण के लिए जिला कार्यकारिणी का उद्बोधन भी हुआ। अत: सभी शिक्षक भाई -बहिनों के समर्थन से ब्लाक -धनीपुर के अध्यक्ष पद पर अनुज प्रताप सिंह, मंत्री पद पर सुनील कुमार वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष पद राजकुमार वर्मा, सहित कुल 25 सदस्यों की करिकारिणी नियुक्त की गयी है। जहां पर जहां पर संघ से जुड़े सभी लोगों ने उपस्थिति होकर नई कार्यकारिणी के सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया।
कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा की आपका आशीर्वाद और अधिक से अधिक उपस्तिथि ही हमारी ऊर्जा और ताकत बनेगी, जो भविष्य में संघर्ष के लिए हमको प्रेरित करेगी। इसके साथ ही संगठन उन सभी ओजस्वी भाई बहिनों का स्वागत करता है जो ब्लाक -धनीपुर क़ी कार्यकारिणी में शामिल होकर शिक्षक हित में काम करना चाहते हैं।
इस अधिवेशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा, जनपद अलीगढ़ के महामंत्री इंद्रजीत सिंह, जनपद अलीगढ़ के कोषाध्यक्ष विश्वनाथ कश्यप एवं मंडल नेतृत्व के शिरोमणि विमल कुमार चौहान क़ी उपस्तिथि में कार्यक्रम भव्यता से संपन्न हुआ।