राजकीय महाविद्यालय के NSS कैंप में टी०बी० जागरूकता सत्र आयोजित

राजकीय महाविद्यालय के NSS कैंप में टी०बी० जागरूकता सत्र आयोजित

अलीगढ़, 18 मार्च 2025:– 100-दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय NSS कैंप के दौरान प्राथमिक विद्यालय, धुंदी नगला में एक विशेष टीबी जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में STS अरविंद कुमार और STLS रणवीर सिंह ने टीबी के लक्षणों, बचाव और उपचार की जानकारी दी।

जिला क्षय रोग अधिकारी (DTO) डॉ. राहुल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “टीबी मुक्त समाज बनाने के लिए समुदाय की भागीदारी आवश्यक है। NSS जैसे युवा संगठन इस मिशन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर किसी को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार, वजन घटने या रात में पसीना आने की शिकायत हो, तो तुरंत जांच करानी चाहिए।” उन्होंने बताया कि 100-दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला स्तर पर व्यापक जागरूकता और स्क्रीनिंग गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

जिला कार्यक्रम समन्वयक (DPC) सतेंद्र कुमार ने बताया कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते मरीज पूरा इलाज नियमित रूप से करे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को टीबी की जांच और उपचार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। NSS स्वयंसेवक इस जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित NSS स्वयंसेवकों ने टीबी उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और समुदाय में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *