बच्चों में टीबी, एचआईवी 2017 अधिनियम एवं बी-पॉल प्रशिक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

बच्चों में टीबी, एचआईवी 2017 अधिनियम एवं बी-पॉल प्रशिक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

अलीगढ़, 27 मार्च 2025 – बच्चों में टीबी की शीघ्र पहचान और प्रभावी उपचार के उद्देश्य से वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स द्वारा आज मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एचआईवी 2017 अधिनियम के तहत जागरूकता और बी-पॉल (B PAL) प्रशिक्षण पर भी विशेष चर्चा की गई।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नीरज त्यागी ने किया। उन्होंने कहा,
“बच्चों में टीबी की रोकथाम एवं शीघ्र निदान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यशाला इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी (DTO) डॉ. राहुल शर्मा ने कहा,
“टीबी के उन्मूलन के लिए सभी हितधारकों का सहयोग आवश्यक है। खासकर बच्चों में टीबी की पहचान और उपचार को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”

कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक (DPC) सतेंद्र कुमार, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स से जिला कार्यक्रम समन्वयक शौएब अख्तर व मोहम्मद आलम, शाइस्ता बदर, रिजवाना, ललित त्यागी, पीयूष अग्रवाल, डेविड कुमार शाही, नईम अहमद, अरविंद कुमार, डॉ. सुमित वार्ष्णेय, डॉ. जगवीर वर्मा (सीएएमएस, मलखान सिंह हॉस्पिटल), प्रो. मोनाजिर इमाम (पीडियाट्रिक विभाग, मेडिकल कॉलेज) एवं सभी बीसीपीएम, RBSK चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

बी-पॉल प्रशिक्षण के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, लैब टेक्नीशियनों और आशा कार्यकर्ताओं को नवीनतम टीबी जांच पद्धतियों और मरीजों को शीघ्र उपचार प्रदान करने की रणनीतियों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर उपस्थित टीबी यूनिट के मेडिकल ऑफिसर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, और लैब टेक्नीशियन ने इस पहल की सराहना की और इसे जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *