एएमयू के 10 भूविज्ञान छात्रों ने आईआईटी-जैम 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की

अलीगढ़, 27 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के भूविज्ञान विभाग के 10 छात्रों ने प्रतिष्ठित आईआईटी-जैम 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सफल छात्रों में एम. तौसीफ आलम, एम. होजैफा आलम, सचिन कुमार, फरदीन खान, आरिफ अहमद वानी, मोहम्मद अरबाज खान, ऋतुराज सिंह, खुर्शीद आलम, एम. ताहा जावेद और शेख सैफ शामिल हैं।
भूविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राशिद उमर ने छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि विभाग छात्रों को उत्कृष्ट शैक्षिक संसाधन और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।