धूमधाम से मना तालावर देवी का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मना तालावर देवी का वार्षिकोत्सव

विजयगढ़/ अलीगढ़: कस्बा स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ देवी तालावर मंदिर पर वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। जहाँ श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारे प्रसादी का आयोजन भी किया।

रविवार प्रातः कालीन बेला में अलीगढ से आए हुए वैदिक ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष एवं संत पूज्य स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री शिवम शास्त्री, गौरव वेदपाठी आदि आचार्यों ने मंदिर समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित मुख्य यजमान, आशीष अग्रवाल शालू अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, संजीव कंसल, ऋतु कंसल, रवि ऋषि चौरसिया, आरती चौरसिया द्वारा देवी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक करवाया।

वहीं सुंदर इत्र एवं रोली चन्दन से श्रंगार कर वस्त्र अर्पित किये।वहीं दोपहर में महायज्ञ का आयोजन किया जिसमें श्री सूक्त और पुरुसूक्त हनुमान चालीसा, अन्नपूर्णा स्तोत्र, कनकधार स्तोत्र सहित वेदमन्त्रों की ऋचाओं पर आहुतियाँ दीं।

स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि विजयगढ़ की आराध्य देवी माँ तलावर का इतिहास बहुत पुराना है,विगत कुछ वर्षों से यहाँ वार्षिकोत्सव के आयोजन में कई जगह से श्रद्धालु आते हैं और सभी के ऊपर अपनी ममतामयी कृपा देवी करतीं हैं।

आयोजन में प्रांत पर्यावरण सयोजक विकाश शर्मा राम गोपाल वर्मा, ज्वालाशरण शर्मा , अशोक शर्मा, राम लखन शर्मा, मुनेश वर्मा, कमल सिंह, रविंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा, हर्ष शर्मा, रजत भारद्वाज, तनुज शर्मा, लबु, आयुष आदि लोग मौजूद रहे।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *