हरिनाम संकीर्तन कलशयात्रा बुधवार को

अलीगढ़ न्यूज़: मन्दिर श्री गौर राधा गोविन्द जी महाराज के तत्वावधान में नित्यलीलालीन श्री श्री १००८ श्री बाबा राधेश्याम दास जी महाराज (बंगाली बाबा) के 52 वें तिरोभाव महोत्सव पर विश्व कल्याणार्य हरिनाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन बुधवार को बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।
कलशयात्रा प्रभारी आचार्य गौरव शास्त्री शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कलश यात्रा बुधवार को मंदिर श्री बद्रीनारायण जयगंज से प्रारम्भ होकर खिरनी गेट पुलिस चौकी से मन्दिर श्री गौर राधा गोविन्द जी अचल ताल पर विराम होगी।
उन्होंने बताया कि कलशयात्रा के दौरान होने वाले संत समागम में देश के विभिन्न प्रांतो से विद्वान संतों का आशीर्वाद मिलेगा।जिनमें मुख्यतः शहर से वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज, केशव देव गोस्वामी, कार्षणी विश्व चैतन्य जी महाराज मथुरा से, शहर से पंडित महेश चंद्र व्यास, आचार्य प्रेम जी भागवत समेत अनेकों संतों कि गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।