जेएन मेडीकल कॉलेज में लगा पेसमेकर जांच शिविर, 150 रोगियों की नि:शुल्क जांच

जेएन मेडीकल कॉलेज में लगा पेसमेकर जांच शिविर, 150 रोगियों की नि:शुल्क जांच

अलीगढ, 11 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित ओपीडी नम्बर 5 में पेसमेकर जांच शिविर में 150 से अधिक मरीजों की जांच की गई।

मेडिसिन संकाय के डीन प्रोफेसर एम. यू. रब्बानी ने भी शिविर में भाग लिया और रोगियों को परामर्श दिया। विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आसिफ हसन ने बताया कि पेसमेकर जांच शिविर में आने वाले मरीजों को तदनुसार सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि यह शिविर हर छह महीने में आयोजित किए जाते हैं, जहां जेएन मेडिकल कॉलेज या किसी अन्य अस्पताल में लगाए गए पेसमेकर या उपकरण वाले मरीज शिविर में अपने उपकरण के बारे में जांच करा सकते हैं।

प्रो आसिफ हसन ने आगे कहा कि इस तरह के शिविर अलीगढ़ जिले में पेसमेकर या एआईसीडी जैसे उपकरणों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं और किसी भी समस्या का पता चलने पर समय पर समस्या को ठीक किया जा सकता है। ऐसे कार्यक्रमों से डीएम कार्डियोलॉजी के छात्रों को भी लाभ होता है। शिविर के आयोजन में कार्डियोलोजी विभाग के रेजीडेंट चिकित्सकों का भी सहयोग रहा।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *