मरणोपरांत नेत्रदान दाता के परिजनों को किया सम्मानित
अलीगढ़ न्यूज़: देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में नेत्रदानी सुरेश चंद्र सी एल परिवार को जे एन मैडिकल कॉलेज, नेत्र विभाग द्वार प्रदत प्रशस्ति पत्र उनके निवास स्थान कटरा पर प्रदान करने हेतु देह दान कर्त्तव्य संस्था सदस्यों के साथ पहुँची।
देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार कुछ समय पूर्व सुरेश चन्द्र सीएल के पारिवारिक सदस्यों ने मरणोपरांत पार्षद हेमन्त गुप्ता की जागरूकता पर सहर्ष नेत्रदान किए थे।
डॉ एस के गौड़ द्वारा सभी सदस्यों के साथ पत्र भेंट कर संबोधन में कहा कि संस्था इस परिवार द्वारा उठाए मानवीय कदम पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद कहती है। क्योंकि इस परिवार ने रूढ़ीवादिता व निरर्थक नकारात्मक बातों को दरकिनार कर लाखों से अलग हट हिम्मत वाला मानवीय कार्य किया है। उन्होंने लोगों से इस अच्छी मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष हितेष छाबड़ा ने कहा कि इस कार्य से दो व्यक्तियों की दुनियां तो रंगीन होगी साथ ही दानी परिवार भी सभ्य समाज से सम्मानित हो प्रसिद्धि पाएगा। हेमन्त गुप्ता ने कहा कि हमें गर्वित होना चाहिए कि जे एन मैडिकल कॉलेज में आई बैंक होने से लोग सुगमता से नेत्रदान (मरणोपरांत) कर पुण्य कमा सकते हैँ। इस अवसर पर एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, सूबेदार सिंह राघव, सूरज पाल सिंह व विशाल सीएल परिवार के सदस्य सहयोगी सिद्ध हुए। यह जानकारी देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने दी है।