जिलाधिकारी ने स्ट्रीट वेंडरों को दूसरी क़िस्त जारी करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ न्यूज़: डीएम अलीगढ़ ने श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने आज कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा कर पात्र एवं जरूरतमंद को प्रथम एवं औपचारिकता पूर्ण करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को दूसरी क़िस्त जारी करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ ने कोषागार का निरीक्षण किया। पूर्व निरीक्षण में दिए गए निर्देशों का अनुपालन एवं बेहतर साफ-सफाई व रख-रखाव करने पर प्रशंसा की इस मौके पर सीडीओ श्री अंकित खण्डेलवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री एम. जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।