विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती
अलीगढ़ न्यूज़: सूर्य विहार स्थित विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अध्यापक अध्यापिकाओ ने बच्चों को इन स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी उनके सुविचार, स्वतंत्रता प्राप्ति के मार्ग में आ रही चुनौतियों से स्वतंत्रता का विजय परचम लहराने तक के सफर के बारे में बताया।
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर चेतना मैम, बबीता मैम, रिचा मैम, हर्ष लता मैम, सरोज मैम तथा दिव्या मैम गांधीजी एवं शास्त्री जी के बारे में कई महत्वपूर्ण तथ्य बताएं। पीयूष सर, राजू सर, जीतेंद्र सर, बबली मैम, नीलिमा मैम, अरुणा मैम, तरुणा मैम, रितु मैम तथा पल्लवी मैम ने लघु नाटक के माध्यम से गांधी जी के गुणों के बारे में बच्चों को बताया। वहीं ऐश्वर्या मैम, दीप्ति मैम, गीता मैम, पूनम मैम तथा प्रियंका मैम ने लाल बहादुर जी के एक वृतांत के माध्यम से उनके सादा जीवन उच्च विचार की भावना के बारे में अवगत कराया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री मनोज शर्मा जी एवं प्रिंसिपल श्रीमती अल्पी भटनागर ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तथा बच्चों को गांधी जी एवं शास्त्री जी के बताए हुए मार्ग पर जीवन पर्यंत चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय का अन्य स्टाफ लक्ष्मी नारायण प्रसाद, सुमन, बेबी, कमलेश, अतुल आदि मौजूद रहा।