“शक्ति सैयद” का टाइटिल प्रदीप उपाध्याय एवं फैजान के नाम
अलीगढ़ न्यूज़: सर सैयद अहमद खान की जयंती के पूर्व संध्या पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जिम्नेज़ियम में “शक्ति सैयद” पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग में मांसपेशियों का प्रदर्शन एवं भार उठाकर सर सैयद अहमद खान द्वारा दिखाए गए पथ पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बलिष्ठ मांसपेशियों के प्रदर्शन में प्रदीप तिवारी “शक्ति सैयद” बने तथा भार उठाने में फहीम ने 320 किलो स्क्वायट कर “शक्ति सैयद” का टाइटल अपने नाम किया।
यहां उपस्थित व्यायाम करने वाले सदस्यों को प्रेरित करते हुए मजहर उल कमर ने कहा की सैयद शक्ति तभी शक्तिमान बन पाएगी। जब हमारे युवा खिलाड़ी राष्ट्रवाद की भावना से कार्य करते हुए राष्ट्र से कुछ पाने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र को कुछ देने की भावना रखते हुए कार्य करेंगे। सर सैयद अहमद खान ने राष्ट्र को कुछ दिया है तभी उनके जन्मदिन को पूरी दुनिया में बड़े आदर एवं सम्मान से मनाया जाता है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़कर निकलने वाला हर व्यक्ति हिंदू और मुसलमान ना होकर सिर्फ और सिर्फ अलीग होता है। हम सबको सर सैयद के दिखाए गए राष्ट्रवाद के मार्ग पर चलने के लिए हमेशा अग्रसर रहना होगा। तभी सय्यद शक्ति का सपना साकार हो पाएगा।
इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सफीउल्लाह, एएमयू गेम कमेटी के डिप्टी डायरेक्टर अनीस उर रहमान खान, असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद, प्रशिक्षक डॉ फैसल शेरवानी, प्रशिक्षक खुसरो मारूफ, प्रशिक्षक राकेश चौधरी, प्रशिक्षक अली अकबर सहित आजम, कैप्टन मोहम्मद रिजवान आदि दर्जनों जिम के सदस्य उपस्थित रहे।