अक्रूर जी सेवा समिति ने राजघाट गंगा तट पर लगाया टीन शेड

अक्रूर जी सेवा समिति ने राजघाट गंगा तट पर लगाया टीन शेड

अलीगढ़ न्यूज़: चिलमिलाती गर्मी और लू जैसी गर्म हवाओं से बचने के लिए जहाँ लोग अपने अपने घरों में तरह तरह के इंतजाम करते हैं वहीं समाजसेवा के उद्देश्य हेतु शहर की सामाजिक संस्था अक्रूर जी सेवा समिति द्वारा राजघाट के गंगा तट पर गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टीनशेड लगाया गया,जिसका शुभारम्भ स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।

रविवार प्रातः 06 बजे आगरा रोड स्थित राधा रमण गौशाला से संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बस एवं निजी वाहनों द्वारा राजघाट गंगा घाट पहुंचे जहाँ वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव एवं शिवम व्यास ने विधि विधान से माँ गंगा का पूजन अर्चन करवाया और स्तुति आदि का पाठ कर मन्त्रोंच्चार के साथ नव निर्मित टीन शेड का शुभारम्भ किया।

स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति में दिखने वाली हर वस्तु हमें परोपकार की भावना सिखाती है,अनवरत रूप से प्रवाहित कल कल करती माँ गंगा हमेशा दूसरों की प्यास दूर करने के लिए जल लेकर आती हैं वहीं कभी वृक्ष अपना फल स्वयं नहीं उपभोग करते,अनेकों जन्मों की यातनाओं को सहने के बाद अंततः मोक्ष प्राप्ति हेतु मनुष्य का जीवन मिलता है, अतः इस अमूल्य सम्पदा का सदुपयोग हमें परमार्थ के लिए करना चाहिए। इस शरीर से परोपकार एवं जीव सेवा के लिए जो भी प्रयास हो वह हमें निरंतर करते रहना चाहिए क्योंकि असली तथ्यों में नर की सेवा ही नारायण सेवा है।

उन्होंने कहा कि वेद पुराणों और धार्मिक ग्रंथों में उल्लिखित जीवन दायिनी माँ गंगा जो कि तमाम पापों का नाश करतीं हैं,आज उनकी स्थिति भी औद्योगिक प्रक्रियाओं के चलते दयनीय बनी हुई है। अतः व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर संस्थाओं को आगे आना चाहिए क्योंकि आज हम गंगा और गाय संरक्षण के लिए प्रयास करेंगे तभी हमारी पीढ़ी को गंगा की पवित्रता और गौ माता के महत्व का आभास होगा।

इसके बाद संस्था द्वारा भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें दिपेन्द्र वार्ष्णेय, अतुल कुमार गुप्ता, प्रवेश कुमार गुप्ता, ललित कुमार सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *