मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत 16 फरवरी तक करें आवेदन
अलीगढ़ 03 फरवरी 2023 (सू0वि0): जनपद में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये ऑनलाईन आवेदन 16 फरवरी 2023 तक किये जा सकते हैं। सहायक निदेशक मत्स्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टा के तालाबों में प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान के साथ ही मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टा के तालाबों में मत्स्य बीज की स्थापना पर अनुदान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजनाओं में इकाई लागत 4.00 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है जिस पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा एवं लाभार्थी द्वारा 60 प्रतिशत लाभार्थी अंश के रुप में लगाया जायेगा। शासकीय अनुदान प्राप्त करने के लिये विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर 16 फरवरी तक ऑन लाईन किये जा सकते हैं।