जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य की गुणवत्ता जानी
अलीगढ़26मार्च(सू वि): जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने रविवार को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य को बरखा उन्होंने परीक्षकों को निर्देशित किया कि मूल्यांकन कार्य को विशेष सावधानी पूर्वक संपादित किया जाए। शासन का मानना है कि यह कार्य परीक्षार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है इसलिए मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।
इस बार शासन के द्वार निर्देशानुसार प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का बड़ी ही बारीकी के साथ अंकेक्षण कार्य कराया जाए। किसी भी प्रकार की त्रुटि विद्यार्थी के भविष्य पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने परीक्षकों से कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य अत्यंत ही संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न किया जाए।