महाकुम्भ में निरंतर सेवाएं दे रहा हरिगढ़ साधना शिविर

अलीगढ़: वैदिक ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष एवं शहर के धर्मगुरु स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में प्रयागराज महाकुम्भ मेला में चल रहे शहर के पहले शिविर में मण्डल सहित अन्य प्रांतो से आने वाले श्रद्धालुओं की सुचारु रूप से सुविधाएं अनवरत जारी हैं। तीन सेक्टर में स्थापित हरिगढ़ साधना शिविर की शाखाएं निरंतर चल रहीं हैं जिनमें सेक्टर 16 स्थित संगम लोअर मार्ग, सेक्टर 9 स्थित बजरंगदास मार्ग एवं वेणी माधव मार्ग सेक्टर 8 में सुविधाओं से युक्त सम्पूर्ण व्यवस्थाएं उपलब्ध की जा रहीं हैं।
शिविर संयोजक आचार्य गौरव शास्त्री ने अलीगढ के पहले हरिगढ़ साधना शिविर की कार्ययोजना के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि महाकुम्भ मेला विश्व स्तर पर प्रसारित है जिसमें कई देशों से सनातनी इकठ्ठा होकर त्रिवेणी संगम में स्नान करते हैं।इन लोगों में बहुत से माताएँ,बुजुर्ग,बहनें और युवा ऐसे होते हैं जिनके पास सर ढकने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं होता है। जिसके लिए हरिगढ़ साधना शिविर में उचित व्यवस्था की जाती है।
उन्होंने बताया कि शहर को वरीयता देते हुए हमारे पास लगभग एक हजार लोगों की व्यवस्था दोनों शिविर में रहती हैं। वहीं तत्काल व्यवस्था को देखते हुए पंडाल में गद्दे लगाए गए हैं। शिविर में आने वाले लोगों के लिए प्रातः चाय नास्ता, दोपहर भोजन एवं सांयकालीन नास्ता के उपरांत रात्रि भोजन की सुविधा भी दी जा रहीं हैं एवं रात्रि विश्राम हेतु कुटियाँ, स्विस कॉर्टेज, ई.पी. सहित प्लाई बोर्ड के कमरे तैयार किये गए हैं। कम्बल एवं गद्दे सहित चादर और तकिया की व्यवस्थाओं सहित शिविर द्वारा बाथरूम एवं शौचालय की सुविधा भी दी जा रही है।
शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा आई कार्ड बनाकर एवं आई.डी कार्ड को देखकर किया जाता है, रजिस्ट्रेशन के साथ ही प्रति व्यक्ति के हिसाब से कम्बल, तकिया और चादर का अलॉटमेंट किया जाता है जिसको शिविर से जाते वक्त कार्यालय में जमा करना अनिवार्य रखा गया है। शिविर में जम्मू, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र सहित केरल तथा अन्य प्रांतो के लोग भी सम्मिलित हो रहे हैं।
आचार्य गौरव शास्त्री ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो पाए इसके लिए एक कार्यकारिणी समिति का गठन करके प्रति सदस्य के दायित्व भी बाँटे गए हैं,इस शिविर को धूम्रपान से पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को सफाई एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाता है।
शास्त्री जी ने अलीगढ से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि महाकुम्भ मेला में करोड़ों व्यक्तियों की भीड़ होने के कारण संगम के सभी रूट डाइवर्ट कर दिए गए हैं और वाहन पास भी मान्य नहीं हो पा रहे हैं, अतः जो लोग पैदल चलने में असमर्थ हैं वह फिलहाल कुम्भ में आने की गलती न करें।
इस शिविर में सहयोग दे रहे व्यक्तिओं में तेजवीर सिंह जादौन, नवीन चौधरी, आशीष जैन, शेखर सिंह, रजनीश वार्ष्णेय, सुमित वर्मा, अशोक कुमार, सचिन कुमार, सौरभ रावत, अजीत सिंह, सौरभ शर्मा, ह्रदेश कुमार आदि शामिल हैं।