जॉब फेयर ‘सैराब’ का समापन
अलीगढ़ 8 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) द्वारा आयोजित वार्षिक जॉब फेयर ‘सैराब 2.0’ का समापन विदाई समारोह और विभिन्न पदों के लिए कंपनियों और संगठनों द्वारा चयनित छात्रों को सम्मानित करने के साथ हुआ। मुख्य अतिथि, एएमयू के स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर असफर अली खान ने विश्वविद्यालय के छात्रों को विभिन्न पदों के लिए अपनी योग्यता और क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों से दूसरों के अनुभवों से सीखने और शिक्षा पूरी करने के बाद करियर बनाने के लिए जीवन में जोखिम उठाने से पीछे न हटने का आग्रह किया। उन्होंने जॉब फेयर में महिला प्रतिभागियों के बढ़ते प्रतिशत की सराहना की।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी और संयोजक साद हमीद ने कौशल विकास, समय प्रबंधन और पाठ्यक्रम से परे सीखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने संचार कौशल को निखारने पर ध्यान देने का आग्रह किया।
रोजगार मेले के चयन परिणाम की घोषणा करते हुए आयोजन सचिव डॉ. पल्लव विष्णु ने कहा कि शैक्षणिक और व्यक्तित्व मूल्यांकन सहित कठोर चयन प्रक्रिया के माध्यम से कई कंपनियों द्वारा 200 से अधिक विद्यार्थियों का चयन किया गया है, तथा इनमें से एक विद्यार्थी को 12 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनसे पूरी ईमानदारी से काम करने और अपनी मातृसंस्था का नाम रोशन करने का आग्रह किया। मानद अतिथि प्रोफेसर मंसूर आलम ने आयोजकों और स्वयंसेवकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया। इससे पूर्व, विद्यार्थी समन्वयक गजाला जमीर ने अतिथियों का स्वागत किया तथा टीम के सदस्यों और स्वयंसेवकों को उनके प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।